चार दुर्दान्त अपराधियों को किया गया जिला बदर — भारत संपर्क
![चार दुर्दान्त अपराधियों को किया गया जिला बदर — भारत संपर्क चार दुर्दान्त अपराधियों को किया गया जिला बदर — भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa0135369248432005275981-826x1024.jpg?v=1738870422)
निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने और भय मुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण बनाने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसके तहत क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गुंडे बदमाशों की सूची बनाई गई है, ताकि उन पर निगाह रखी जा सके। अब तक 52 आदतन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने जिला बदर की कार्रवाई की है।
इसी के तहत गुरुवार को बिलासपुर के करीब मौजूद जांजगीर चांपा कोरबा मुंगेली गौरेला पेंड्रा मरवाही बलोदा बाजार के सीमा से ऐसे अपराधियों को दूर रहने की हिदायत दी गई है। निश्चित अवधि तक यह बदमाश जिले में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
इनमें सकरी क्षेत्र का आदतन बदमाश विक्की पांडे शामिल है, जिस पर घर में घुसकर मारपीट करने, नशा करने, जबरन पैसों की मांग करने जैसे 18 मामले दर्ज है ।
![](https://sbharatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa01374001344492135436999-461x1024.jpg)
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गुंडा समीर उर्फ बकरा मुंडी को भी पुलिस में जिला बदर किया है उस पर मारपीट, गाली गलौज,जान से मारने की धमकी देने, अवैध गांजा बेचने अगवा कर शारीरिक शोषण जैसे गंभीर आरोप है। पांच मामलों में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।
![](https://sbharatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa01341364280925593405418-538x1024.jpg)
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के एक और बदमाश जय किशन यादव पर मारपीट, गुंडागर्दी जान से मारने की धमकी, चोरी आतंक फैलाने जैसे 4 अपराध दर्ज है , जिसे जिला बदर किया गया है।
तारबाहर क्षेत्र के बदमाश पी ज्योति प्रकाश राव उर्फ मेडी राव को भी पुलिस ने जिला बदर किया है। उस पर सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी आतंक फैलाने जैसे पांच मामले दर्ज है।
![](https://sbharatnews.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250206-wa01365674749240015946930-757x1024.jpg)
Post Views: 8