बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क

0
बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क






पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने एक सुनियोजित छापेमारी के दौरान बिलासा ताल के पास से 320 नग अवैध कफ सिरप के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने बिलासा ताल के समीप एक ग्रे रंग की पल्सर बाइक पर खड़े चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा और उनकी तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से कुल 320 नग कोडिन सिरप बरामद किया गया। इसके साथ ही एक पल्सर बाइक और चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र निवासी आशु महतो (28), साहिल दाहिया (19), अंकित चौहान (23) और सुनील शर्मा (27) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि अवैध कफ सिरप का सौदा 40 हजार रुपए की कीमत में खरीदकर डेढ़ लाख रुपए में किया जाना था।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करी पर सख्त निगरानी की जा रही है और भविष्य में भी इसी तरह के अपराधियों पर कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क| *बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क