चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई- भारत संपर्क

0

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ी को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान चालक सहित चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। घटना में धनसिंह बिंझवार को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि वह अपने साथी कन्हैया, विजय और जितेंद्र के साथ जमनीपाली चोरभ_ी जा रहा था। इस बीच विवाद हुआ है। धनसिंह का आरोप है कि आईओसीएल चौक के पास आईओसीएल की गाड़ी बेतरतीब ढंग से खड़ी थी। हादसे नहीं हो, इसके लिए गाड़ी चालक वीरबहादुर, राजकमल, ताषू, मुकेश को गाड़ी ठीक से खड़ी करने के लिए कहा। इससे चारों नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा और हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। इससे धनसिंह, उसके साथ विजय, जितेंद्र को चोटें आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KBC: क्या आसान है अमिताभ बच्चन को केबीसी से रिप्लेस करना? शाहरुख खान बनेंगे नए… – भारत संपर्क| पाकिस्तान का वो खिलाड़ी जिसे होली पर पड़ गए लेने के देने, जमकर मचा बवाल – भारत संपर्क| यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त, 3.5 लाख छात्रों ने छोड़ा Exam, फर्जी कक्ष निरीक्षक…| सफर के दौरान यात्री को 2 AC सीट पर दिखा चूहा, पैसेंजर ने रेलवे को दिखाई सच्चाई| *Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन…- भारत संपर्क