झांसे में लेकर च्वॉइस सेंटर संचालक से 50 हजार की ठगी, रुमाल…- भारत संपर्क


बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लोखंडी निवासी अभिषेक पटेल (27), जो च्वॉइस सेंटर और किराना दुकान संचालित करते हैं, से दो ठगों ने 50 हजार रुपए ठग लिए।
अभिषेक सोमवार को एक लाख रुपए जमा करने बैंक ऑफ बड़ौदा, मंगला ब्रांच पहुंचे थे। जब वह पर्ची भर रहे थे, तभी दो व्यक्ति उनके पास आए और आपस में रुपए बिहार भेजने की बात करने लगे। उनमें से एक लंबे कद वाले व्यक्ति ने अभिषेक को बाहर बातचीत के लिए बुलाया।
बाहर आने पर उन्होंने बताया कि उनके पास रुमाल में दो लाख रुपए हैं। एक व्यक्ति ने अभिषेक को रुमाल में से पांच-पांच सौ के चार नोट दिखाए और फिर अपने साथी को 50 हजार रुपए देकर जाने का नाटक किया। इसके बाद उन्होंने अभिषेक से कहा कि वे दोनों रकम आपस में बांटेंगे और उसलापुर स्टेशन से 10 मिनट में वापस आएंगे।
लंबे व्यक्ति ने अभिषेक से 50 हजार रुपए मांगे। अभिषेक ने अपने पास रखे एक लाख रुपए में से 50 हजार उन्हें दे दिए। बदले में उन्हें रुमाल की गड्डी दी गई। लेकिन जब काफी देर बाद भी दोनों व्यक्ति वापस नहीं लौटे, तो अभिषेक ने रुमाल खोला। उसमें कागज की गड्डियां निकलीं।
अभिषेक ने तत्काल सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात दोनों ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 7
