पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क

0
पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क

मस्तूरी। ग्राम पंचायत पंधी में शनिवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 144 मरीजों ने लाभ उठाया। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश और जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह ध्रुव व शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बिलासपुर के अधीक्षक डॉक्टर मीनू खरे के मार्गदर्शन में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा चंद्र प्रकाश सूर्या, अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग जिला पंचायत बिलासपुर, ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पंधी के सरपंच श्री वीरेंद्र कुमार साहू और क्षेत्र के जनपद सदस्य श्री रेवा शंकर साहू भी उपस्थित थे।
शिविर में वात रोग, वायु विकार रोग, हृदय रोग, मधुमेह, अर्श रोग और स्त्री रोग से पीड़ित मरीजों की विशेष रूप से जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं। शिविर में आए 144 हितग्राहियों में से 112 लोगों के खून की जांच की गई, जिसमें मधुमेह और हीमोग्लोबिन स्तर का पता लगाया गया। इसी प्रकार, 127 लोगों का ब्लड प्रेशर भी मापा गया।
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय बिलासपुर के चिकित्सक दल में डॉक्टर समीर तिवारी, डॉक्टर ए एल गुप्ता और डॉक्टर अजय सिंह शामिल थे। शासकीय आयुर्वेद औषधालय पंडी के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार भारती ने भी अपने पूरे स्टाफ के साथ शिविर में सेवाएं दीं।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में शिविर के आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी क्षेत्र के अन्य गांवों में ऐसे ही आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही। उन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर को सफल बनाने में ग्राम पंचायत पंडी के सरपंच श्री वीरेंद्र साहू ने विशेष सहयोग प्रदान किया। शिविर में श्री कय्यूम खान, श्री राजेंद्र सूर्यवंशी, श्री बसंत गोस्वामी, श्री ललित पटेल, हरीश श्रीवास, विनोद साहू, ओमप्रकाश सूर्या,अर्जुन चौहान, गुड्डू साहू,रामलाल सूर्यवंशी,यशवंत गोस्वामी,और ओमप्रकाश सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शिविर में आए मरीजों ने निशुल्क चिकित्सा और दवाइयां पाकर संतोष व्यक्त किया।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क