श्री सर्वेश्वरी समूह और जिला चिकित्सालय का निःशुल्क…- भारत संपर्क

0

श्री सर्वेश्वरी समूह और जिला चिकित्सालय का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 12 फरवरी को

बालकोनगर श्री सर्वेश्वरी समूह संचालित अवधूत भगवान राम सेवाश्रम द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बालकोनगर, सेक्टर-4 फॉरेस्ट बैरियर के पास आश्रम परिसर में 12 फरवरी, 2024 को सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जाएगा। जिला चिकित्सालय कोरबा के सहयोग से आयोजित शिविर में मौसमी बीमारियों सर्दी-जुकाम, खांसी, चर्मरोग, रक्त चाप, मधुमेह, पेट संबंधी विभिन्न रोगों, स्त्री संबंधी रोगों, नेत्र रोग, बवासीर, गठिया-वात, जोड़ों के दर्द आदि की चिकित्सा तथा खून की जांच निःशुल्क की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संतोष शांडिल्य से मोबाइल नंबर 7999912905, सत्येंद्र दुबे से मोबाइल नंबर 9826461887 तथा आर.के. त्रिवेदी से मोबाइल नंबर 9993000764 पर संपर्क किया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Donald Trump and Vladimir Putin Talks Live Updates: क्या खत्म हो जाएगा रूस और यूक्रेन… – भारत संपर्क| ये हैं 6 तरह के औषधीय पौधे, इन्हें घर में उगना भी है बेहद आसान| OMG! थाईलैंड के जंगल में मिला दुनिया का सबसे अनोखा केकड़ा, चटकदार रंग देख हैरान हुए…| Box Office Collection Worldwide: पहले ही दिन दुनियाभर में ‘वॉर 2’ ने छापे 82… – भारत संपर्क| आ गया Google का ‘Flight Deals’ AI टूल, मिनटों में ढूंढेगा सस्ती हवाई टिकट! – भारत संपर्क