Free Jio Coin कमाने का है बढ़िया मौका, बस करें ये छोटा सा काम! – भारत संपर्क

0
Free Jio Coin कमाने का है बढ़िया मौका, बस करें ये छोटा सा काम! – भारत संपर्क
Free Jio Coin कमाने का है बढ़िया मौका, बस करें ये छोटा सा काम!

Jio Coin: जानिए कैसे मिलेगा आपको क्वाइन?Image Credit source: Microsoft Designer

जहां देखो हर तरफ Jio Coin की चर्चा हो रही है, हर कोई फ्री में क्वाइन कमाना चाहता है लेकिन क्वाइन को कमाया कैसे जाए? ये एक बड़ा सवाल है, इस सवाल ने लोगों को परेशान किया हुआ है क्योंकि बहुत से लोगों को इस सवाल की जानकारी है लेकिन अब भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें इस बात का पता नहीं है कि क्वाइन कमाने का सही तरीका क्या है?

नोट करें इस ऐप का नाम

जियो क्वाइन कमाने का एक ही रास्ता है और वो है JioSphere ऐप, इस ऐप को मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड द्वारा डेवलप किया गया है. एंड्रॉयड फोन चलाने वाले यूजर्स को ये ऐप गूगल प्ले स्टोर तो वहीं आईफोन चलाने वाले यूजर्स को ये ऐप ऐपल ऐप स्टोर पर मिल जाएगा.

How to Earn JioCoin

एक बात जो हम साफ कर देना चाहते हैं वह यह है कि जियो क्वाइन को खरीदने की जरूरत नहीं है, आप फ्री में जियो क्वाइन को कमा सकते हैं. क्वाइन कमाने के लिए आपको सबसे पहले फोन में JioSphere ऐप को इंस्टॉल करना होगा.

ये भी पढ़ें

ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप पर अकाउंट बनाइए और फिर साइन-इन कीजिए. अकाउंट क्रिएट करने के लिए ये ऐप मोबाइल नंबर और नाम पूछेगा, मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.

अकाउंट बनने और साइन-इन करने के बाद फ्री जियो क्वाइन कमाने के लिए आपको इंटरनेट सर्फिंग के लिए इस वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा, जितना ज्यादा आप इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे उतना ही ज्यादा आपको क्वाइन मिलेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि फ्री जियो क्वाइन को ऐप में मिलने वाले Polygon वॉलेट में जमा किया जाएगा.

Jiosphere App

(फोटो क्रेडिट- jiosphere)

ध्यान दें

मुकेश अंबानी या फिर जियो की ओर से जियो क्वाइन को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऊपर बताए गए ऐप में जियो क्वाइन नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यादों में लेकर जाएगा Google Maps, एक क्लिक में दिखेंगी 30 साल पुरानी गलियां – भारत संपर्क| ड्राइवर की नौकरी मांगने आया युवक पोर्च में मौजूद कार लेकर…- भारत संपर्क| ‘पक्का मकान बन गया है?’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा, कहा –… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 2 दिन में छापे 100 करोड़, अब सनी देओल से भिड़ेगा ये खूंखार विलेन, 2000 करोड़ी… – भारत संपर्क| Eid Ul Fitr 2025 wishes : रहमतों की सौगात लाई ईद… अपनों को इन कोट्स के जरिए…