महिलाओं एवं बच्चियों को महिला दिवस पर निः शुल्क आत्मरक्षा…- भारत संपर्क

सेको काई बिलासपुर कराटे स्कूल के प्रशिक्षकों द्वारा महिलाओं को निःशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया! कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन एवं छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के दिशानिर्देश पर बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के सचिव एवं प्रमुख कराटे प्रशिक्षक रेन्शी हरिशंकर साहू, सेंसाई राजेश सारथी सहित सीनियर महिला कराटे कोच रिया साहू, देवश्री बघेल एवं सपना श्रीवास ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया! उक्त प्रशिक्षण साइंस कॉलेज मैदान में शाम 4:00 बजे से 6:00 तक रहा जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लेकर आत्मरक्षा के गुण सीखे ! साथ ही बिलासपुर कराटे स्कूल के कराटे प्रशिक्षकों ने शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को सम्मान स्वरूप पुष्प भेंट कर बधाई देते हुए आभार प्रकट किया!


Post Views: 2