निःशुल्क वृद्धजन आयुष स्वास्थ्य शिविर ग्राम लखराम में, ग्राम…- भारत संपर्क

0
निःशुल्क वृद्धजन आयुष स्वास्थ्य शिविर ग्राम लखराम में, ग्राम…- भारत संपर्क

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुर्वेद औषधालय लखराम में संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देश एवं ज़िला आयुष अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में 20 अगस्त दिन मंगलवार को निःशुल्क एकदिवसीय वृद्धजन आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर के दौरान डॉ रश्मि जितपुरे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लखराम के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय के कर्मचारिओ व मितनिनो द्वारा डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वे किया गया तथा उपस्थित सभी ग्रामीणों का प्रकृति परिक्षण एवं रक्त दाब , रक्त शर्करा , हिमोग्लोबिन की जांच कर गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गयी तथा शिविर में उपस्थित डॉ आराधना , डॉ कुमुदनी पटेल, डॉ समीर तिवारी, डॉ अजय सिंह, डॉ गुप्ता द्वारा तदानुरूप जीवन शैली परामर्श एवं व्याधि अनुसार औषधि वितरण किया गया ।
शिविर का शुभारंभ ग्राम के पंच श्री राजेश्वर देवांगन के द्वारा भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना कर किया गया ।

इस शिविर में कुल 260 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया । जिसमें वृद्धजन 155 मरीज लाभान्वित हुए । साथ ही उच्च रक्तचाप 17, शुगर जांच 15, अन्य जांच 123 एवम दांत की 40 रोगियों को लाभ प्रदान किया गया ।

साथ ही इन दिनों रतनपुर में डायरिया के बढ़ते कुछ केस मिलने से उपस्थित सभी ग्रामीणों को वर्षा ऋतू आहार विहार चर्या की जानकारी दी गयी एवं डायरिया रोधक आयुर्वेद औषधि का भी ग्रामीणों को वितरण किया गया । तुलसी काढ़े 300लोगो को बांटा गया।
इस शिविर में डॉ.पूजा प्रभा, डॉ. सुमन तिवारी , खिलेश्वर प्रसाद फार्मासिस्ट (आयुर्वेद )श्रीमति रितु बर्मन (महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ), रेखा यादव,श्रीमति हेलन इंडुआ औषधालय सेविका , श्री अनिल कुमार (PTS) , रामेश्वर प्रसाद भार्गव ने अपनी सेवा प्रदान की तथा शिविर प्रभारी एवं संचालन डॉ रश्मि जितपुरे द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Instagram देता है इंफ्लूएंसर को पैसा? ये जानकारी करेगी हर भ्रम दूर – भारत संपर्क| *बारातियों से गुंडागर्दी करना पड़ा भारी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया…- भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 34 साल के खिलाड़ी की अचानक हुई म… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार जनाकांक्षाओं का समाधान – भारत संपर्क न्यूज़ …| *कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए निर्देश, धान का उठाव नहीं करने वाले राईस मिलर्स…- भारत संपर्क