शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग में डिरेल हुई मालगाड़ी- भारत संपर्क

शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग में डिरेल हुई मालगाड़ी
कोरबा। शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी डिरेल हुई। एक जागरूक नागरिक कृष्ण त्रिवेदी की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी अपनी गति से स्टेशन से बालको की ओर जा रही थी। इस बीच शारदा विहार फाटक के पास ट्रेन के दो चक्के पटरी से उतर गए। पास में खड़े एक जागरूक नागरिक कृष्णा त्रिवेदी की नजर उन चक्कों पर पड़ी तत्काल। उन्होंने इसकी सूचना केबिन कर्मचारियों को दी। केबिन कर्मचारियों ने भी बिना समय कमाए लोको पायलट को इसकी जानकारी दी। लोको पायलट ने मालगाड़ी को तत्काल रोककर आगे सूचना दे दी। इससे एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि शारदा विहार क्रॉसिंग्स के बाद ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रॉसिंग है जो भारी भीड़ वाला इलाका है। वहां इस तरह की किसी बड़ी घटना से काफी नुकसान हो सकता था।