दोस्त को ‘अप्रैल फूल’ बनाना था…मजाक में फंदे पर झूला युवक, सच में चली गई … – भारत संपर्क

0
दोस्त को ‘अप्रैल फूल’ बनाना था…मजाक में फंदे पर झूला युवक, सच में चली गई … – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में युवक को अप्रैल फूल डे (1st April) पर मजाक करना भारी पड़ गया. युवक ने मजाक के तौर पर अपनी ही जान ले ली. पुलिस ने बताया कि अप्रैल फूल डे के दिन इंदौर में एक दोस्त को वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या करने का नाटक किया. अप्रैल फूल के इस मजाक में 18 वर्षीय छात्र की जान चली गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार (1st अप्रैल) को हुई है. मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय अभिषेक रघुवंशी के रूप में हुई है. मालूम हो कि 1 अप्रैल को फूल डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों संग मजाक करते हैं.
गलती से फिसल गया स्टूल
इस मामले पर इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने कहा कि सोमवार को 18 वर्षीय अभिषेक रघुवंशी ने आत्महत्या का नाटक करके दोस्त को बेवकूफ बनाने के लिए अपने गले में फंदा लगाकर वीडियो कॉल की थी. इस मजाक के दौरान वह स्टूल जिस पर वह खड़ा था. गलती से स्टूल फिसल गया. उसके गले में पड़ा फंदा कस गया. युवक हवा में लटक गया और छटपटाने लगा. इससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें

SDM के ड्राइवर का बेटा था मृतक युवक
साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक युवक रघुवंशी एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) के ड्राइवर का बेटा था. घटना स्थल को सील कर दिया गया है. छात्र का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के मौत की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. युवक के इस तरह से जान जाने से परिवार के लोग सदमे में हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क