ओह तेरी की! शादी में दोस्तों ने दिए ऐसे गिफ्ट, स्टेज पर कपल को होना पड़ा शर्मिंदा!…

0
ओह तेरी की! शादी में दोस्तों ने दिए ऐसे गिफ्ट, स्टेज पर कपल को होना पड़ा शर्मिंदा!…
ओह तेरी की! शादी में दोस्तों ने दिए ऐसे गिफ्ट, स्टेज पर कपल को होना पड़ा शर्मिंदा! देखें VIDEO

शादी का मजेदार वीडियो Image Credit source: Instagram

शादी से जुड़े वीडियोज आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी किया जाता है. यही कारण है कि ये वीडियोज किसी अन्य वीडियो के मुकाबले ज्यादा तेजी से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसमें दोस्तों ने ऐसी हरकत कर दी. जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि ये दोस्त कभी नहीं सुधरने वाले हैं.

शादियों में दोस्तों का एक अलग ही जोर होता है, दूल्हे के दोस्त शादी में आपको मजे लेते हुए नजर आ ही जाएंगे. कई बार तो ये ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे दूल्हा-दुल्हन को काफी परेशानी भी होती है, लेकिन वो दोस्ती ही क्या जहां मौज-मस्ती ना हो. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें दोस्तों ने नए नेवले जोड़े को ऐसे-ऐसे गिफ्ट दिए. जिसे देखने के बाद आपको सच में हंसी आ जाएगी.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन आराम से बैठे होते हैं, लेकिन तभी वहां दो लड़के पर स्टेज पर आ आते हैं और वहां बैठे कपल को अजीबोगरीब गिफ्ट देना शुरू देना शुरू कर देते हैं. इसके पीछे दूसरा दोस्त चौकी-बेलन के साथ आता है और दुल्हन को देकर उसके बारे में समझाकर आगे निकल जाता है. इसके बाद एक और नया दोस्त आता है और कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर दे देता है. इसके बाद एक नया दोस्त बच्चे के दूध के बोतल के साथ आता है और उसे थमा देता है. इन सबको देकर ऐसा लग रहा है कि ये सभी प्लानिंग के साथ आए थे और दूल्हा- दुल्हन के साथ ये गेम खेला.

इस वीडियो को इंस्टा पर danish.pasha.7861 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना रिएक्शन इस पर दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इन दोस्तों को जितना भी समझा लो ये नहीं समझने वाले हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरह के गिफ्ट कौन किसको देता है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क