चीन और सऊदी की दोस्ती हो रही गहरी, ईद से पहले दोनों मुल्कों के बीच खुल रहा नया एयर… – भारत संपर्क

0
चीन और सऊदी की दोस्ती हो रही गहरी, ईद से पहले दोनों मुल्कों के बीच खुल रहा नया एयर… – भारत संपर्क
चीन और सऊदी की दोस्ती हो रही गहरी, ईद से पहले दोनों मुल्कों के बीच खुल रहा नया एयर रूट

सऊदी अरब और चीन ने और गहरे किए अपने रिश्ते

दोनों देशों के संबंधों को गहरा करने के लिए सऊदी अरब के शहर रियाद से चीन के शंगाई तक नए एयर रूट को शुरू किया जा रहा है. इस रूट को सऊदी एयर कनेक्टिविटी प्रोग्राम और चाइना ईस्टर्न एयरलाइन ने मिलकर बनाया है. सऊदी मीडिया के मुताबिक दोनों की ये पार्टनरशिप पुडोंग एयरपोर्ट और किंग खालिद एयरपोर्ट को सीधे जोड़ेगी.

A330-200 प्लेन की उड़ान के साथ ये रूट 8 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इसके जरिए सालाना 35,880 लोगों को इधर-से-उधर ले जाया जा सकता है. इस पहल को सऊदी और चीन की बढ़ती करीबियों की ओर एक और कदम बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा नया रूट इस बात का भी संदेश देता है कि दोनों देशों के बीच यात्रा करने की रूची बढ़ी है.

इसके अलावा ये डील सऊदी अरब के चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने और विकास के नए अवसर खोलने की कोशिशों को जाहिर करता है. सऊदी अरब अपनी शानदार डिप्लोमेसी के साथ एक ऐसा देश बन गया है जिसने दोनों ही विरोधी देश चीन और अमेरिका से एक साथ अपने रिश्ते मजूबत किए हैं.

ये भी पढ़ें

टूरिज्म और बिजनेस को मिलेगा बढ़ावा

इस नए रूट के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार, टूरिज्म और अलग-अलग क्षेत्रों में डायलॉग स्थापित करने में मदद मिलेगी. इस डील पर मीडिया से बात करते हुए ACP (Saudi Air Connectivity Program) के CEO माजिद खान ने कहा “दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक के साथ इस नए रूट की शुरुआत सऊदी अरब और चीन के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है, ये हमारे लिए एक प्रमुख मार्केट है.” उन्होंने आगे कहा, दोनों देशों के पर्यटकों और व्यवसायों के अवसरों और आकर्षण का पता लगाने के लिए हम चीन के ईस्टर्न एयरलाइंस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

दोनों देश को बीच बढ़ते संबंध

एयर सिल्क रूट की पहले से दोनों देश एक दूसरे के साथ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने की उम्मीद कर रहे हैं. सितंबर में ACP और हैनान एयरलांइस ने चीन और सऊदी अरब को जोड़ने वाले दो नए एयर रूट की शुरुआत करने के लिए एक समझौते पर साइन किए थे. उस समय जारी एक बयान में कहा गया था, साझेदारी का मकसद उड़ान विकल्पों की बढ़ती मांग को पूरा करना और देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करना के साथ पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ाना था.

विजन 2030 के तहत बढ़ रहा सऊदी टूरिज्म

सऊदी के विजन 2030 में दुनिया भर से कनेक्टिविटी बढ़ा अपने देश में पार्यटन को बढ़ावा देना भी शामिल है. 2023 में सऊदी अरब ने निर्धारित समय से सात साल पहले 27 मिलियन विदेशी पार्यटकों की मेजबानी करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. नतीजतन, किंगडम ने 2030 तक 70 मिलियन विदेशियों टूरिस्ट्स को अपने देश बुलाने की नई नीति बनाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में…- भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…