एक ‘झप्पी’ से बढ़ गई यारी…गौतम गंभीर से मिलने KKR की ट्रेनिंग में घुसे वि… – भारत संपर्क

0
एक ‘झप्पी’ से बढ़ गई यारी…गौतम गंभीर से मिलने KKR की ट्रेनिंग में घुसे वि… – भारत संपर्क

विराट कोहली और गौतम गंभीर फिर काफी देर तक बातें करते दिखे.Image Credit source: RCB/Twitter
मई 2023 में जो नजारा लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद दिखा था, उसने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक साल के अंदर हालात पूरी तरह बदल जाएंगे. बात हो रही है विराट कोहली और गौतम गंभीर की, जो पिछले साल मैच के बाद भिड़ गए थे और जमकर बहस हुई थी. आईपीएल 2024 में दोनों के बीच अब पुरानी दोस्ती बढ़ती दिख रही है और इसका एक और नजारा देखने को मिला, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में, जहां कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप में घुस गए और गंभीर से काफी देर चर्चा हुई.
आईपीएल 2024 में बेंगलुरु और कोलकाता की दूसरी बार टक्कर होने वाली है. इससे पहले दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टकराई थीं. 29 मार्च को हुए उस मैच में अचानक गौतम गंभीर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. बेंगलुरु की बैटिंग के दौरान जब कोहली क्रीज पर थे और स्ट्रैटेजिक टाइम आउट था तो कोलकाता के मेंटॉर गंभीर मैदान पर आकर सीधे कोहली के पास पहुंचे और दोनों गले मिलकर बातें करने लगे.
एक झप्पी से मजबूत हुई यारी
इस एक मुलाकात ने महफिल लूट ली थी क्योंकि पिछले सीजन के टकराव के बाद शायद ही किसी को इसकी उम्मीद रही होगी. कुछ दिनों बाद कोहली ने एक इवेंट में इसका जिक्र भी किया था कि गौतम गंभीर से ‘झप्पी’ (गले मिलने) के बाद मसाला खत्म हो गया, इसलिए लोग निराश थे. अब तो लगता है कि कोहली और गंभीर ने फिर से लोगों को निराश कर दिया है क्योंकि उस एक ‘झप्पी’ के बाद दोनों का प्यार और दोस्ती बढ़ती दिख रही है.

🔴 #KnightLive | Stay tuned for more action from KKR and RCBs pre-match training session at Eden Gardens#AmiKKR | Gautam Gambhir | Virat Kohli pic.twitter.com/M1LFBm9dFQ
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2024

इसका नजारा ईडन गार्डन्स में दिखा, जहां रविवार को दोनों टीमों की टक्कर से एक दिन पहले कोहली और गंभीर की मुलाकात हुई. मैदान में दोनों टीमें अपनी-अपनी जगह पर ट्रेनिंग कर रही थीं और वहीं कोहली केकेआर के ट्रेनिंग एरिया में पहुंचे और गंभीर से काफी देर तक बातें करते रहे. दोनों के बीच चर्चा काफी गंभीर दिख रही थी लेकिन फिर जाते-जाते हंसी-मजाक भी देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में ये वीडियो पोस्ट किए.

Jhappi laga liya. Masala khatam 😋
Things we love to see on a cricket field 💜❤️ pic.twitter.com/XDvpGyLcQ2
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 20, 2024

मैदान पर भी बरकरार रहेगा प्यार?
वैसे तो नोक-झोंक का मसाला चाहने के शौकीन क्रिकेट फैंस को ये प्यार भरी मुलाकातें शायद ही रास आ रही होंगी लेकिन दोनों दिग्गजों के फैंस जरुर इससे खुश होंगे और उम्मीद करेंगे कि ऐसा सिलसिला जारी रहे. वैसे मुकाबले के दौरान कोहली और गंभीर अपनी आक्रामकता को दिखाने से चूकते नहीं हैं लेकिन फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि 1 मई 2023 को लखनऊ स्टेडियम में वाला नजारा दोबारा न दिखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …