7000 करोड़ के क्रूज से लेकर 800 VIP गेस्ट तक, कुछ ऐसा है…- भारत संपर्क

0
7000 करोड़ के क्रूज से लेकर 800 VIP गेस्ट तक, कुछ ऐसा है…- भारत संपर्क
7000 करोड़ के क्रूज से लेकर 800 VIP गेस्ट तक, कुछ ऐसा है मुकेश अंबानी के बेटे का प्री-वेडिंग बैश

7000 करोड़ के क्रूज से लेकर 800 VIP गेस्ट तक, कुछ ऐसा है मुकेश अंबानी

एशिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे-बहू अनंत और राधिका का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन आज यानी 28 मई से इटली में शुरू होने जा रहा है. अम्बानी परिवार अपनी शानो-शौकत में कोई कमी नहीं छोड़ता. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी इससे अछूता नहीं रहने वाला है. पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. उम्मीद है कि अब सरप्राइज सेकंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी उतना ही शानदार होगा.

अनंत अंबानी का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन 7000 करोड़ के लग्जरी क्रूज शिप पर होने वाला है. इसके अलावा फंक्शन में 800 VVIP गेट्स के शामिल होने की संभावना है. ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश में नेशनल-इंटरनेशनल कई हस्तियां शामिल होंगी. वहीं, खबर है कि इस बार फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार शकीरा भी आ सकती हैं. इस फंक्शन में मुकेश अंबानी पहले प्री-वेडिंग के मुकाबले ज्यादा खर्च कर सकते हैं.

क्रूज पर होगा फंक्शन

चार दिन का ये ग्रैंड फंक्शन एक क्रूज पर होगा. यह क्रूज इटली और फ्रांस के बीच 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेगा. यह मेहमानों को यूरोपीय शान और भूमध्य सागर की शांत सुंदरता का अनुभव कराएगा. मेहमानों की सूची में 800 लोगों के शामिल होने की खबरें हैं. इसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां, बिजनेस टाइकून और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सितारों से भरा होगा. क्रूज में 600 कर्मचारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है. वे मेहमानों की सेवा करेंगे. बात करें अगर शिप की तो इसकी कीमत ही इतनी है कि आपको चक्कर आ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सेलिब्रिटी एसेंट शिप की कीमत 7 हजार करोड़ रुपए है.

इस इवेंट में शामिल होने के लिए इंडिया से बॉलीवुड के कई सेलेब्स इटली के लिए रवाना हो चुके हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं. सेरेमनी में इटली और फ्रांस के बीच समंदर में क्रूज पर सफर करते हुए जश्न मनाया जाएगा.

करोड़ों होंगे खर्च?

यूं तो राधिका और अनंत 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन उससे पहले होने वाले उनके प्री-वेडिंग ही खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार ने जामनगर में हुए तीन दिन के प्री-वेडिंग फंक्शन में 1,259 करोड़ रुपये खर्च किए थे. वहीं, अब क्रूज पर होने वाली पार्टी में भी करोड़ों रुपये खर्च होंगे. प्री-वेडिंग फंक्शन जिस क्रूज पर होने जा रहे हैं उसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट है, जो माल्टा में बना है.

आज क्रूज पर होगा ग्रैंड वेलकम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकंड प्री वेडिंग पार्टी तीन दिन तक चलेगी. हालांकि 28 मई को गेस्ट का क्रूज पर ग्रैंड वेलकम होगा. 29 मई को वेलकम लंच थीम से पार्टी की शुरुआत होगी इसके बाद शाम को थीम “तारों वाली रात” है जो अगले दिन “ए रोमन हॉलिडे” थीम के साथ आगे बढ़ेगी जिसमें टूरिस्ट चिक का ड्रेस कोड है. 30 मई की रात की थीम “ला डोल्से फार निएंटे” है और इसके बाद रात 1 बजे “टोगा पार्टी” होगी. अगले दिन की थीम “वी टर्न्स वन अंडर द सन,” “ले मास्करेड,” और “पार्डन माई फ्रेंच” है. आखिरी यानी शनिवार को थीम “ला डोल्से वीटा” होगी जिसमें इटालियन समर का ड्रेस कोड होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …