ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने एड फिल्म से की… – भारत संपर्क

0
ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने एड फिल्म से की… – भारत संपर्क
ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, 5 बॉलीवुड सितारे जिन्होंने एड फिल्म से की एक्टिंग की शुरुआत

ऐड फिल्म से करियर शुरू करने वाले एक्टर्सImage Credit source: सोशल मीडिया

बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने एक्टिंग की शुरुआत एड फिल्मों से की. इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर ऐश्वर्या राय तक का नाम शामिल है. एड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इन 5 सितारों का नाम आज इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में लिया जाता है.

सलमान खान

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सलमान खान का है. सलमान 1983 में ‘कैंपा कोला’ की एक एड फिल्म में नजर आए थे. इसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ भी थीं. इसके बाद सलमान ने साल 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म के एक साल बाद उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ ऑफर हुई, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया.

ये भी पढ़ें

शाहिद कपूर

1990 के दशक में शाहिद कपूर और ‘वांटेड’ फेम आयशा टाकिया को कॉम्प्लान के विज्ञापन में देखा गया था. शाहिद कपूर ने इसी एड से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2003 में रोमांटिक कॉमेडी ‘इश्क विश्क’ से फिल्मों में डेब्यू किया था. वहीं, ‘टार्जन: द वंडर कार’ आयशा टाकिया की पहली फिल्म थी. ये पिक्चर साल 2004 में आई थी.

ऐश्वर्या राय

1980 के दशक में ऐश्वर्या राय एक पेंसिल के विज्ञापन में नजर आई थीं. इस अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ एक सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन में भी काम किया था. ऐश्वर्या की पहली फिल्म ‘इरुवर’ थी. इस मूवी को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था.

दीपिका पादुकोण

साल 2004 में दीपिका ने एक टूथपेस्ट ब्रांड की एड फिल्म में काम किया. कहा जाता है कि इस ऐड से उन्हें पहली फिल्म मिलने में मदद मिली थी. इसके बाद साल 2007 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

अनुष्का शर्मा

इस लिस्ट में आखिरी नाम अनुष्का शर्मा का है. साल 2004 में ही अनुष्का शर्मा को एक स्किन केयर प्रोडक्ट के ऐड में भी देखा गया था. चार साल बाद उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से डेब्यू किया था. दीपिका की तरह अनुष्का ने भी अपनी पहली फिल्म में शाहरुख के साथ काम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क