चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…

0
चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…
चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे-भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके

पपीता के छिलकों के फायदे.Image Credit source: EMS-FORSTER-PRODUCTIONS/DigitalVision/Getty Images

पपीता में कई न्यूट्रिशन होने के साथ ही इसके छिलके में भी कैल्शियम, पोटेशियम, जैसे मिनरल्स होने के अलावा कई विटामिन भी पाए जाते हैं. पपीता का सेवन करने से पाचन सुधार, कब्ज से राहत वेट लॉस, इम्यूनिटी बूस्ट करना, जैसे फायदे मिलते हैं. फिलहाल भले ही आप पपीता के छिलके खा नहीं सकते हैं, लेकिन इसको कई कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है. पपीता के छिलकों का इस्तेमाल और फायदा जान लिया तो शायद आप भी इसे फेंकने की गलती नहीं करेंगे.

पपीता के छिलके भी कई गुणों से भरपूर होते हैं और आपकी स्किन से लेकर बालों और पौधों की ग्रोथ आदि में काम आ सकते हैं, इसलिए अगर आप भी पपीता खाने के बाद छिलके फेंक देते हैं तो जान लें कि इससे आपको कितने फायदे हो सकते हैं.

त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएंगे पपीता के छिलके

पपीता के छिलकों मं मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके मुलायम बनाने और दाग-धब्बों को कम करने में हेल्प करते हैं. फेस पैक बनाने के लिए आप चाहें तो छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाकर रख सकते हैं या फिर ताजे छिलकों को ही पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इसमें कच्चा दूध और शहद मिलाकर चेहरे से गर्दन तक लगाएं और करीब 25 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें. इस पैक के हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करने से अच्छा रिजल्ट दिखता है. पपीते के छिलकों से सीधे भी चेहरे पर मसाज कर सकते हैं, इससे टैनिंग और स्किन के डेड सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें

बालों के लिए तैयार करें हेयर मास्क

पपीता के छिलके आपके बालों से डैंड्रफ और हेयर फॉल को कम करने में मदद करते हैं. इसके लिए पपीता के छिलकों को पीस लें और फिर इसमें दही मिलाएं. चाहें तो पपीते का पल्प भी मिला सकते हैं. इस तैयार हेयर मास्क को बालों पर सिरों तक अप्लाई करें और करीब एक घंटे के बाद हेयर वॉश कर लें.

पौधों के लिए तैयार करें फर्टिलाइजर

पपीता के पत्तों से आप पौधों के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए पपीता के छिलकों को या तो आप मिट्टी में डालकर कुछ दिन के बाद खाद की तरह इस्तेमाल करें या फिर इसे पानी में डालकर कम से कम एक हफ्ते तक रखा रहने दें बाद में इस पानी को छानकर पौधों में छिड़काव करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, फिर पिटाई का वीडियो वायरल; आखिर सत्यम के साथ क्… – भारत संपर्क| सर्वे कार्य में भू-धारकों के हित का रखें ख्याल… CM नीतीश कुमार ने समीक्षा…| RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई,…| झूठे मामले में फंसा देने का डर दिखाकर कर रहे ऑनलाइन ठगी,…- भारत संपर्क| सड़कों के गड्ढों के जिम्मेदार कौन? निगम के अफसरों की भूमिका…- भारत संपर्क