मुफ्त खाने से लेकर इलाज तक, पूनावाला फिनकॉर्प ने समाज की…- भारत संपर्क

0
मुफ्त खाने से लेकर इलाज तक, पूनावाला फिनकॉर्प ने समाज की…- भारत संपर्क
मुफ्त खाने से लेकर इलाज तक, पूनावाला फिनकॉर्प ने समाज की भलाई पर खर्च किए करोड़ों

पूनावाला फिनकॉर्प ने स्वास्थ्य क्षेत्र काफी काम किया है. Image Credit source: Unsplash

फाइनेंस सेक्टर में काम करने वाली पूनावाला फिनकॉर्प देश में सामाजिक कार्यों पर भी करोड़ों रुपए खर्च करती है. अपने ‘कॉरपोरेट सामजिक उत्तरदायित्व’ (सीएसआर) के तहत कंपनी ने जहां लाखों लोगों के लिए मुफ्त खाने, इलाज और शिक्षा का ध्यान रखा है. वहीं गरीबों के बीच डॉक्टर्स के अनुपात को सुधारने और रोड सेफ्टी के लिए भी बहुत काम किया है.

देश में कंपनी कानून-2013 के तहत कॉरपोरेट कंपनियों को अपने प्रॉफिट का एक फिक्स हिस्सा (लगभग 2 प्रतिशत) सामाजिक उत्तरदायित्व के कामों पर खर्च करना होता है. पूनावाला फिनकॉर्प ने इस मामले में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. चलिए बताते हैं कि हेल्थ, एजुकेशन से लेकर अन्य क्षेत्रों में कैसे उसने लाखों लोगों की जिंदगी बदली.

मुफ्त इलाज और मोबाइल क्लीनिक

गरीबों के बीच बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए पूनावाला फिनकॉर्प ने ‘मोबाइल क्लीनिक’ क शुरुआत की. देश में कई गांव ऐसे हैं, जहां 5 से 7 किलोमीटर की रेंज में कोई चिकित्सा सुविधा नहीं है. ऐसे इलाकों में पूनावाला फिनकॉर्प हर हफ्ते मोबाइल क्लीनिक भेजती है. कंपनी ऐसे अब तक 570 हेल्थ कैंप लगा चुकी है जिससे करीब 44,000 लोगों को जांच से लेकर बेहतर इलाज मिला है. कोविड के समय कंपनी ने पीएम केयर फंड में भी 5 करोड़ रुपए का दान दिया था.

ये भी पढ़ें

शिक्षा से बदला बच्चों का जीवन

पूनावाला फिनकॉर्प ने साल 2021 में देशभर के सैकड़ों सरकारी और ट्रस्ट स्कूलों में डिजिटल लैब से लेकर कई मॉर्डन फैसिलिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करवाया. वहीं कोलकाता, नेल्लोर, औरंगाबाद, जयपुर,जमशेदपुर, फरीदाबाद और दिल्ली में अलग-अलग स्कूलों में 6500 बच्चों को मुफ्त खाना यानी मिड-डे मील उपलब्ध करवाया. इसके लिए कंपनी ने इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन से टाई-अप भी किया. साल 2015 से अब तक कंपनी 33,000 बच्चों को 15.20 लाख मिड-डे मील खिला चुकी है.

इसके अलावा ‘पढ़ेगा भारत, तभी तो आगे बढ़ेगा भारत’ नाम से 647 स्कॉलरशिप स्कीम, 7500 बच्चों को किताबें, राशन, स्टेशनरी इत्यादि देना और पश्चिम बंगाल के स्कूलों में लड़कियों के लिए चेंजिंग रूम और टॉयलेट बनाना शामिल है. पूनावाला फिनकॉर्प ने पुणे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और रोड सेफ्टी को बढ़ाने के लिए भी काफी काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क