दादा फिरोज से पोते तक, आज रायबरेली में प्रचार करने उतरेंगे राहुल गांधी, बहन… – भारत संपर्क
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी.
लोकसभा का चुनावी महासंग्राम अपने चरम पर पहुंच चुका है. वहीं यूपी की हॉट सीटों में शामिल अमेठी और रायबरेली में मुकाबला रोमांचक हो गया है. इस बार वायनाड के अलावा रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरे राहुल गांधी आज पहला प्रचार करेंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी.
गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर राहुल गांधी ‘रायबरेली के राहुल’ स्लोगन के साथ प्रचार अभियान का शुभारम्भ करेंगे. प्रचार के दौरान क्षेत्र के लोगों को फिरोज़, इंदिरा, सोनिया गांधी की विरासत का हवाला दिया जाएगा. इसके बाद राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा 17 मई को यहां होगी.
राहुल-प्रियंका का कार्यक्रम
दरअसल राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज रायबरेली के महाराजगंज और हरचंदपुर में सयुंक्त जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. इसमें पहली जनसभा सुबह 11 बजे मेला ग्राउंड हनुमानगढ़ी गल्ला मंडी के सामने महाराजगंज और इसके बाद निकट आरकेएस पब्लिक स्कूल गुरुबक्शगंज हरचंदपुर में होगी. बता दें कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के साथ-साथ रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट उनकी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दो दशक तक सांसद रही हैं. रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.
अमित शाह ने पूछा पांच सवाल
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी को घेरते हुए उनके सामने पांच सवाल रखे और इस पर उनसे रायबरेली की जनता को जवाब देने को कहा.शाह ने रविवार को रायबरेली में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार और राज्य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा में ये पांच सवाल पूछे.
क्या हैं पांच सवाल
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तीन तलाक खत्म किया तो यह अच्छा किया या बुरा, राहुल बाबा रायबरेली की जनता को यह स्पष्ट करें कि क्या वह तीन तलाक को वापस लाना चाहते हैं.उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ की जगह समान नागरिक संहिता (यूसीसी) होनी चाहिए या नहीं? राहुल बाबा कहते हैं कि वे पर्सनल लॉ लाएंगे, रायबरेली को इसका जवाब दें.सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए शाह ने पूछा कि राहुल बाबा आप सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन करते या नहीं. इस पर अपना रुख स्पष्ट करें.
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिले निमंत्रण की याद दिलाते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता से पूछा, आप दर्शन करने क्यों नहीं गये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को रायबरेली की जनता को बताना चाहिए कि वह धारा 370 को हटाने का समर्थन करते हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इन पांच सवालों का जवाब देना चाहिए और इन सवालों के जवाब देने के बाद रायबरेली के लोगों से वोट मांगना चाहिए.