इंडियन से वेस्टर्न तक श्वेता तिवारी के ये लुक अलग-अलग मौकों पर लगेंगे बेस्ट

चिकनकारी कुर्तियां हर ओकेजन के पर अच्छी लगती हैं. फिर चाहे कॉलेज जाना हो, ऑफिस या फिर शॉपिंग. श्वेता तिवारी ने वाइट कलर की कॉटन की चिकनकारी वर्क कुर्ती पहनी है. एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग रिस्ट वॉच कैरी की है. मैट फिनिश मेकअप लुक और माथे पर छोटी सी बिंदी उनके लुक में एलिगेंस एड कर रही है.