एलआईसी से लेकर इनकम टैक्स तक संडे को खुले रहेंगे ये सरकारी…- भारत संपर्क

0
एलआईसी से लेकर इनकम टैक्स तक संडे को खुले रहेंगे ये सरकारी…- भारत संपर्क
एलआईसी से लेकर इनकम टैक्स तक संडे को खुले रहेंगे ये सरकारी…- भारत संपर्क
एलआईसी से लेकर इनकम टैक्स तक संडे को खुले रहेंगे ये सरकारी दफ्तर

Whatsapp Image 2024 03 31 At 10.10.17 Am

आज यानी 31 मार्च रविवार को वित्त वर्ष 2023—24 का आखिरी कारोबारी दिन है. खास बात तो ये है कि इस एलआईसी दफ्तर से लेकर इनकम टैक्स ऑफिस और बैंक तक काफी सरकारी दफ्तर ओपन है. इन सरकारी दफ्तरों ने बकायदा सर्कूलर निकालकर अपने कर्मचारियों को ऑफिस ओपन रखने के निर्देश दिए हैं. जहां बैंकों में सरकारी काम खत्म किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर एलआईसी ने पॉलिसीहोल्डर्स की परेशानी से बचाने के लिए ऑफिस खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं. यहां तक कि इनकम टैक्स ने करीब एक महीना पहले ही 30 और 31 मार्च को दफ्तर खुले रखने के निर्देश जारी किए थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 31 मार्च के लिए इन सरकारी दफ्तरों ने किस तरह के निर्देश जारी किए हैं.

एलआईसी ने क्या कहा?

Lic (1)

एलआईसी के कार्यालय 30 मार्च और 31 मार्च को सामान्य कामकाजी घंटों के अनुसार खुले रहेंगे और काम करेंगे. एलआईसी ने कहा कि वह अपने जोन और डिवीजनों के अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले सभी ऑफिसों को सामान्य दिनों की तरह ओपन रखेगा. इस दिन कोई भी पॉलिसीहोल्डर आता है तो उसकी तमाम परेशानियों को दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

क्या 31 मार्च, रविवार को बैंक खुले रहेंगे?

Sbi Bank One

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 31 मार्च को सभी एजेंसी बैंकों की ब्रांच ओपन रहेगी. देश में करीब 33 एजेंसी बैंक हैं, जो सरकारी अकाउंट्स को हैंडल करते हैं. आरबीआई के अनुसार 31 मार्च को ये सभी बैंक सामान्य कामकाजी घंटों के दौरान ओपन रहेंगे. इस दिनसरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित काम होंगे.

इनकम टैक्स के दफ्तर भी खुले

Income Tax Deparment

आयकर विभाग ने इस महीने की शुरुआत में सूचित किया था कि वह मार्च के अंत में लांग वीकेंड के दौरान दफ्तरों को बंद नहीं रखेगा. इंडीविजुअल्स को टैक्स दायित्वों को पूरा करने और लंबित कर-संबंधित कार्यों को पूरा करने की सुविधा देने के लिए आईटी कार्यालय 31 मार्च को चालू रहेंगे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 18 मार्च के नोटिस में कहा कि लंबित विभागीय कार्यों को पूरा करने के लिए, पूरे भारत में सभी आयकर कार्यालय 29, 30 और 31 मार्च 2024 को खुले रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bhopal: ‘छात्रों को मिलना है तो पहले थाने हो के आएं’… विश्वविद्यालय के कु… – भारत संपर्क| Rajasthan PTET Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर से करें चेक | Rajasthan PTET…| Raigarh News: कोल इंडिया लिमिटेड की ‘निर्माण’ योजना से रायगढ़…- भारत संपर्क| चेतना अभियान में अब अंतरराष्ट्रीय संस्था UNICEF, CSJ और मंकी…- भारत संपर्क| *जनदर्शन:– झोलाछाप डॉक्टर के शिकार अनुज ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की…- भारत संपर्क