शादी की पहली रात से बीवी पर करता था शक, नजर रखने के लिए किया चौंकाने वाला काम

0
शादी की पहली रात से बीवी पर करता था शक, नजर रखने के लिए किया चौंकाने वाला काम
शादी की पहली रात से बीवी पर करता था शक, नजर रखने के लिए किया चौंकाने वाला काम

शक के कारण बर्बाद हो गई महिला की जिंदगी

कहा जाता है कि रिश्तों की इमारत भरोसे की नीव पर खड़ी होती है. अब जो इस बात को समझ जाता है उसका रिश्ता जीवनभर स्मूथ चलता है और जो लोग इसे नहीं समझ पाते उनका रिश्ता नर्क की तरह हो जाता है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक बंदे ने अपनी पत्नी के ऊपर नजर रखने के लिए सारी हदों को पार कर दिया और ये किस्सा जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया.

ये हैरान करने वाला मामला ब्रिटेन से सामने आया है, यहां कैरोलिन नाम की महिला का पति हर वक्त उस पर नजर रखता था और उसने उसके ऊपर नजर रखने के लिए ऐसे-ऐसे तरीकों को अपनाया था कि इसके बारे में जानकर लोग दंग रह गए. दरअसल कैरोलिन का पति जब कभी उसे फोन करता था या टेक्स्ट करता था और सामने से कोई जवाब नहीं आता था तो वह सीधा एलेक्सा से सीधे कॉल करता और चिल्लाकर पूछता कि कैरोलिन घर पर अकेली है या फिर उसके साथ कोई है.

कब से शुरू हुआ ये सिलसिला

ये सिलसिला शादी के दो साल बाद तक चलता रहा! अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से को लेकर कैरोलिन ने अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल से बात करते हुए कहा कि ‘हैन नाइट’ (शादी से पहले की पार्टी) के दौरान उसने मुझे होटल रुम का वीडियो बनाने के लिए कहा ताकि ये उसे पता चल पाए कि उसके साथ कोई है कि नहीं. बात सिर्फ इतने पर नहीं रुकी मैंने जब शादी की रात अपने गे फ्रेंड के साथ डांस किया तो मेरा पति उस पर हमला करने के लिए पहुंच गया.

Uk Sad Women Domestic Violence

शक के कारण महिला बर्बाद हुई जिंदगी

इतना ही नहीं वेन सिर्फ उस पर नजर ही नहीं रखता था, बल्कि उसकी हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा होकर हिंसक भी हो जाता था. अपने इंटरव्यू में कैरोलिन ने कहा कि एक बार जब मैंने लिप फिलर करवाया तो उसने उसका चेहरा इतनी जोर से दबाया, जिससे मेरे होठ ही फट गए और उसके बाद से ही उसने मेरे मेकअप पर थूकना शुरू कर दिया और इन सबके इतर वो ये भी कहता था कि मैं दूसरे मर्दों के लिए तैयार हो रही हूं.

कैरोलिन बताती है कि उसने नरकीय रिश्ते को आठ साल तक झेला और इतना सबकुछ देखने के बाद मैंने इस रिश्ते को तोड़ दिया और अब मैं अपने बच्चों की अकेली परवरिश कर रही हूं. हालांकि इतना सबकुछ होने के बाद मुझे अहसास हो गया कि मुझे ये आवाज काफी जल्दी उठाना चाहिए था और मैंने ऐसा करने के चक्कर में काफी ज्यादा लेट कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘इस फॉर्मेट से…’ रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर लिया फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी… – भारत संपर्क| *124 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ 353 जोड़ों का विवाह अखिल विश्व गायत्री…- भारत संपर्क| होली पर बनाएं प्रोटीन रिच मूंग दाल दही भल्ले, इस एक ट्रिक से बनेंगे रूई से…| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सवेरा एक नई किरण वेलफेयर…- भारत संपर्क| बिलासपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का भव्य समापन,…- भारत संपर्क