इस महीने से उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका , सितंबर से…- भारत संपर्क



बिलासपुर। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर माह से दोहरी मार झेलनी होगी। एक ओर राज्य सरकार ने बिजली की दरें 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर 400 यूनिट तक आधे बिल की सुविधा भी खत्म कर दी गई है। अब केवल 100 यूनिट तक खपत करने वाले ही आधे बिल के लाभ के पात्र होंगे।
बिजली विभाग के अनुसार, नई दरों की गणना 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है और सितंबर में उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई दर के हिसाब से बिल प्राप्त होगा। विभाग का अनुमान है कि इस बार कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए का बिल तैयार हुआ है, जिसमें दर वृद्धि के चलते लगभग 4 करोड़ रुपए अतिरिक्त बोझ उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
संभाग में करीब 8 लाख 30 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 4 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 400 यूनिट योजना का लाभ मिलता था। नई व्यवस्था लागू होने के बाद ये सभी उपभोक्ता छूट से वंचित हो जाएंगे। अब यदि कोई उपभोक्ता 101 यूनिट भी खपत करता है, तो उसे पूरी दर से बिल चुकाना होगा।
दर वृद्धि के बाद न्यूनतम 20 रुपए का अतिरिक्त बोझ 100 यूनिट उपभोक्ताओं पर आएगा। इसी तरह 200 यूनिट खपत करने पर 40 रुपए और 600 यूनिट पर 120 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च बिल में जुड़ जाएगा।
बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री सुरेश जांगड़े ने बताया कि पहले 400 यूनिट तक हाफ बिल की सुविधा दी जाती थी, लेकिन 1 सितंबर से यह योजना केवल 100 यूनिट तक ही सीमित रहेगी। वहीं, ईडी ए.के. अंबस्थ ने कहा कि सितंबर से उपभोक्ताओं को नई दर और संशोधित योजना के अनुसार बिल दिए जाएंगे।