PM Narendra Modi और टॉप इंडियन गेमर्स की गॉसिप का ‘फुल डोज’, यहां देखें पूरा… – भारत संपर्क

0
PM Narendra Modi और टॉप इंडियन गेमर्स की गॉसिप का ‘फुल डोज’, यहां देखें पूरा… – भारत संपर्क
PM Narendra Modi और टॉप इंडियन गेमर्स की गॉसिप का 'फुल डोज', यहां देखें पूरा वीडियो

पीएम मोदी की इंडियन गेमर्स से मुलाकातImage Credit source: youtube.com/narendramodi

PM Modi Interacts with Indian Gamers: भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसकी संभावनाओं से बखूबी वाकिफ हैं. इसलिए हाल ही में पीएम मोदी ने इंडिया के टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की. भारत में ई-गेमिंग की संभावनाओं और चुनौतियों के लिहाज से इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है. जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है, लोग पीएम और गेमर्स के फुल वीडियो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि इस मुलाकात का फुल वीडियो रिलीज हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के टॉप गेमिंग क्रिएटर्स के बीच हुई दिलचस्प बातचीत का पूरा वीडियो आज यानी 13 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे रिलीज किया गया. पीएम के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो जारी हुआ है. इससे पहले पीएम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस मुलाकात का एक टीजर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक कई लाख व्यूज मिल चुके हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो

अगर आप पीएम और गेमर्स की मीटिंग का फुल वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं. भारत के उभरते गेमिंग क्रिएटर्स के लिए यह वीडियो काफी मोटिवेशनल है, क्योंकि इससे उन्हें गेमिंग को करियर के तौर पर अपनाने में आसानी होगी. इसके अलावा वीडियो में आप देख पाएंगे कि भारत में गेमिंग को लेकर क्या चुनौतियां हैं जिनसे पार पाना बाकी है.

ये भी पढ़ें

भारत में डिजिटल क्रांति के बीच गेमिंग का तेजी से डेवलपमेंट हुआ है. पीएम मोदी ने गेमर्स से पूछा कि उन्हें इंडिया में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़ी गलतफहमियों पर भी बात की. इसके अलावा पीएम ने स्किल-बेस्ड गेम्स और तेजी से इनकम कराने वाले गेम्स को चुनने के बीच की परेशानी के बारे में पूछा.

गेमर्स ने बताया कि दोनों तरह के गेम्स के बीच फर्क होना चाहिए. इसके अलावा वीडियो गेम की लत के बारे में भी बात की.

PM मोदी ने खेला वीडियो गेम

इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वीडियो गेम में हाथ आजमा नहीं भूले. जब गेमर्स साथ में हों तो गेम खेलने से कैसा परहेज, पीएम ने खुद VR, PC, कंसोल और मोबाइल गेमिंग का एक्सपीरियंस लिया. पीएम की फर्स्ट टाइम गेमिंग परफॉर्मेंस देखकर गेमर्स भी हैरान रह गए.

मीटिग में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ((MEITy)) को ऑनलाइन गेमिंग के नियम बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री ((MYAS)) ई-स्पोर्ट्स पर नजर रखेगी.

इन गेमर्स से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 7 टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात की. इनमें नमन माथुर ( SoulMortal), मिथिलेश पाटणकर (MythPat), अनिमेष अग्रवाल (8bitThug), पायल धरे (PayalGaming), गणेश गंगाधर (SkRossi), अंशू बिष्ट और तीर्थ मेहता शामिल हैं.

नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स पुरस्कार में प्रधानमंत्री ने कई क्रिएटर्स को अवार्ड्स देकर सम्मानित किया था. इनमें ज्यादातर क्रिएटर्स की उम्र 20-30 साल के बीच थी. पीएम ने 20 वर्षीय जान्हवी सिंह, 23 वर्षीय मैथिली ठाकुर, 28 वर्षीय जया किशोरी, 28 वर्षीय निश्चय मल्हान और 30 वर्षीय रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को अवार्ड दिया. ये अवार्ड कई कैटेगरी में दिए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क