‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क

0
‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क

धोनी के बल्ले से शॉट नहीं निकले लेकिन सिद्धू की जुबान से तीखे बयान जरूर निकले.Image Credit source: PTI
एमएस धोनी के होते हुए भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन में वक्त अच्छा नहीं गुजर रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में ही खेले गए मैच में तो चेन्नई की बल्लेबाजी एकदम बेजान नजर आई और इसमें एमएस धोनी भी शामिल थे, जिन्होंने लगभग 10 ओवर तक बल्लेबाजी लेकिन फिर भी कोई कमाल नहीं कर पाए. हद तो तब हो गई, जब वो एक फ्री-हिट पर भी शॉट नहीं जमा पाए और ऐसे में हिंदी कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें ‘फुस्स पटाखा’ बता दिया.
शनिवार 5 अप्रैल को खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए थे. जीत के लिए 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने ही मैदान पर चेन्नई ने सिर्फ 74 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे वक्त में 11वें ओवर में एमएस धोनी बैटिंग के लिए आए. मगर इस पारी के दौरान धोनी लगातार बड़े शॉट्स लगाने के लिए जूझते दिखे. दिल्ली के स्पिनर्स और पेसर्स ने मिलकर धोनी को सटीक गेंदों के जाल में बांधे रखा.
नहीं लगा छक्का तो बता दिया ‘फुस्स पटाखा’
हालांकि इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जब धोनी के पास बड़ा शॉट खेलने का मौका था. ये पारी के 14वें ओवर की बात है, जब पेसर मोहित शर्मा की एक गेंद को नो-बॉल करार दिया गया. ऐसे में धोनी को फ्री-हिट खेलने का मौका मिला. अब हर किसी को उम्मीद थी कि इस बार तो धोनी बड़ॉ शॉट लगाकर छक्का या चौका बटोर लेंगे. इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स में हिंदी कॉमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा कि धोनी इस गेंद पर छक्के के लिए जाएंगे क्योंकि 15 रन प्रति ओवर की जरूरत थी. सिद्धू ने अपने ही अंदाज में बढ़ा-चढ़ाकर बोलते हुए कहा कि अगर वो इस फ्री हिट पर छक्का लगाते तो स्टेडियम फैंस के शोर से फट जाता.

Sidhu paji owned mahendra singh dhobi 😭😭😭pic.twitter.com/zfYz9owdLx
— W🇦🇺 (@50centurywheen) April 5, 2025

मगर मोहित ने एक बेहतरीन बाउंसर डाली और धोनी इस पर बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे. शॉट तो दूर, धोनी इस गेंद को छू भी नहीं सके और विकेटकीपर ने आसानी से इसे लपक लिया. बस फिर क्या था, सिद्धू ने धोनी को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उनका मजाक उड़ा दिया. सिद्धू ने कहा, “लो भइया, ये तो फुस्स पटाखा निकला. ये तो खोदा पहाड़, निकली चुहिया.” बस फिर क्या था, सिद्धू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जल्दी आकर भी नहीं कर सके कमाल
जहां तक धोनी की पारी की बात है तो इस मैच से पहले तक लगातार इस बात पर चर्चा हो रही थी कि अगर धोनी आखिरी के 2-3 ओवर में बड़े शॉट्स खेल सकते हैं तो वो बैटिंग के लिए पहले क्यों नहीं आते. इस मैच में धोनी 11वें ओवर में ही आ गए लेकिन फिर भी वो मैच फिनिश नहीं कर सके. धोनी के साथ दूसरी ओर से खेल रहे विजय शंकर का हाल भी ऐसा ही रहा. तीसरे ओवर में ही क्रीज पर आने वाले शंकर तो और भी ज्यादा संघर्ष करते रहे. दोनों ने मिलकर पूरे 20वें ओवर तक बैटिंग की लेकिन फिर भी टीम को 158 रन तक ही पहुंचा सके और टीम को सीजन में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय क्रेडा के नवनियुक्त अध्यक्ष…- भारत संपर्क