अमीषा पटेल के आरोपों पर ‘Gadar 2’ डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिया जवाब, बोले- ‘तारा… – भारत संपर्क

0
अमीषा पटेल के आरोपों पर ‘Gadar 2’ डायरेक्टर अनिल शर्मा ने दिया जवाब, बोले- ‘तारा… – भारत संपर्क

अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर’ के दूसरे पार्ट ने खूब गदर काटा था. फिल्म को लोगों को भरपूर प्यार मिला. तारा और सकीना की कहानी लोगों के दिलों को छू गई. ‘गदर-2’ की रिलीज और इसके हिट होने के बाद फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल और अनिल के बीच कुछ डिफ्रेंसिस को लेकर काफी चर्चा हुई थी. अमीषा ने बीते दिनों कहा था कि ‘गदर 2’ का क्लाइमैक्स उन्हें जैसा बताया गया था वो वैसा नहीं था. अब अनिल शर्मा ने इस बात का जवाब दिया है.

‘गदर’ के निर्देशक अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में फिल्म में ‘सकीना’ के रूप में अमीषा पटेल को कास्ट करने के बारे में बात की. फिल्म निर्माता ने अभिनेत्री को ‘बड़े घर की बेटी’ बताया, साथ ही अनिल ने कहा कि उन्होंने अमीषा को फिल्म में इसलिए लिया, क्योंकि वो सुंदर दिखती हैं. हालांकि, उन्हें अपने क्राफ्ट पर बहुत काम करने की जरूरत थी.

1 करोड़ की मर्सिडीज कार में आती थीं अमीषा

अनिल ने कहा कि अमीषा एक रईस और खानदानी परिवार से आती हैं. जब वो रिहर्सल के लिए हमारे घर आती थीं तो करोड़ों के सॉलिटेयर पहनकर और एक करोड़ रुपये की मर्सिडीज कार में आती थीं. मैंने उन्हें कास्ट करने का फैसला किया, क्योंकि वो सुंदर थीं. वो बहुत अच्छी परफॉर्मर नहीं थीं, लेकिन उन्होंने ये सीखा और उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और उन्होंने सकीना बनने के लिए छह महीने तक काम किया. अनिल ने कहा कि उन्होंने मेरे साथ काफी दिनों तक सकीना बनने की ट्रेनिंग ली थी.

अनिल ने अमीषा के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, अमीषा ने दावा किया था कि ‘गदर 2’ में काम करने के लिए उन्हें गुमराह किया गया था, क्योंकि कथित तौर पर आखिरी समय में क्लाइमैक्स बदल दिया गया. अमीषा ने कहा कि पहले वो क्लाइमैक्स में विलेन को मारने के लिए तारा के साथ पाकिस्तान जाने वाली थीं, लेकिन फिर इसे बदल दिया गया. इस पर अनिल ने कहा कि वो मीडिया में अजीबोगरीब बयान देना जारी रख सकती हैं, लेकिन वो हमेशा उनके लिए परिवार की सदस्य रहेंगी.

‘मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता’

अनिल ने कहा कि ‘हर कोई अपनी राय साझा करने के लिए स्वतंत्र है. मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता. मेरे लिए वो अभी भी परिवार का हिस्सा हैं. जब वो नई थीं तो वो रोजाना पांच से छह घंटे के लिए मेरे घर आती थीं और मेरे साथ मिलकर सकीना का किरदार निभाने की तैयारी करती थीं. मैंने उनके साथ अच्छा दौर देखा है, लेकिन वो बड़े घर की बेटी हैं, बड़े घर के बच्चे मूडी होते हैं, वो भी मूडी हैं.’ अनिल ने अमीषा के उन आरोपों पर कहा की तारा सिंह को सकीना को अपने साथ ले जाते हुए दिखाना मूर्खतापूर्ण होता.

अनिल ने समझाया कि जब वो पहले से ही अपने बेटे के अपहरण के कारण पारिवारिक संकट में था. उन्होंने कहा, ‘कौन सा एक्टर अपना स्क्रीन टाइम नहीं बढ़ाना चाहेगा, लेकिन हमारी कहानी में ये संभव नहीं था. साथ ही उन्होंने पूरी कहानी पढ़ने के बाद ही फिल्म साइन की थी. क्या पाकिस्तान कोई घूमने की जगह है कि सनी देओल सबको वहां ले जाएंगे. पहले ही उनके बेटे को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया है और ऊपर से वो अपनी पत्नी को भी वहां ले जाएंगे? तारा सिंह पागल है क्या, जो बीवी को भी लेकर जाएगा?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तेरे होंठों पर रख दूं अपनी हर ख्वाहिश… Kiss Day wishes, quotes, messages…..| टाटा गोल्डरश शोरूम के पास अवैध कब्जा, LDA ने लगा दिया ताला; टीम को देख भाग … – भारत संपर्क| बिहार: एक तरफ पुलिस, दूसरी तरफ बालू माफिया… खूब चली गोलियां, ईंट-पत्थर भी…| बिना मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंच गई ये टीम, एक रन बना वरदान – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचेंगे प्रयागराज – भारत संपर्क न्यूज़ …