Gadgets For Home: आपके घर को स्पेस बना देगा ये 579 रुपये का डिवाइस, अंधेरे में… – भारत संपर्क

0
Gadgets For Home: आपके घर को स्पेस बना देगा ये 579 रुपये का डिवाइस, अंधेरे में… – भारत संपर्क
Gadgets For Home: आपके घर को स्पेस बना देगा ये 579 रुपये का डिवाइस, अंधेरे में नजर आएंगे तारे

Projector For Home: सस्ता प्रोजेक्टर बना देगा कामImage Credit source: अमेजन

आपका भी बच्चा रूम को डिजाइन करने की बात कर रहा है कि रूम में तारे दिखने चाहिए? बच्चे की इस बात को सुनने के बाद आप भी अगर सोच में पड़ गए हैं कि आसमान से कैसे कोई तारे जमीन पर लेकर आ सकता है, ऐसा मुमकिन ही नहीं तो फिर अब बच्चे को कैसे खुश किया जाए? इसका भी एक सस्ता जुगाड़ है, Amazon और Flipkart पर कुछ ऐसे गैजेट्स मिलते हैं जो आपकी इस परेशानी को दूर कर आपके बच्चों को खुश कर सकते हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं अमेजन और फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले Star Light Projectors के बारे में. अगर आपका बजट कम है लेकिन आप फिर भी 700 रुपये तक खर्च कर सकते हैं तो इस कीमत में भी आपको स्टार लाइट वाला प्रोजेक्टर मिल जाएगा.

Gadgets For Kids Room:

ये भी पढ़ें

आप लोगों को Amazon पर ROMINO Star Light Cosmos Projector मिल जाएगा. अमेजन पर लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस को 42 फीसदी की छूट के बाद 579 रुपये में बेचा जा रहा है.ये प्रोजेक्टर गैलेक्सी नाइट लैंप का काम करेगा और इस डिवाइस में एक ऐसा मैकेनिज्म दिया गया है जिसकी मदद से इसे 360 डिग्री रोटेट होने में मदद मिलती है.

Star Projector On Amazon

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

अमेजन के अलावा आप इस तरह के प्रोजेक्टर Flipkart से भी खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर Sument Sky Starry Night Projector मिल जाएगा, लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस को 38 फीसदी की छूट के बाद केवल 369 रुपये में बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के अनुसार, इस डिवाइस में ग्राहकों को 8 स्टार लाइट मोड्स, नाइट लाइट मोड और चार कलर्स को बदलने की सुविधा दी गई है.

Star Projector On Flipkart

(फोटो क्रेडिट- फ्लिपकार्ट)

अब बात आती है कि आखिर इस डिवाइस को कैसे चलाया जाए? अमेजन और फ्लिपकार्ट से पता चला है कि इस डिवाइस को चलाने के कुल तीन तरीके हैं, आप कंप्यूटर/लैपटॉप में यूएसबी के जरिए इस डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा अडैप्टर के जरिए भी इस डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है, अगर आप इन दोनों ही तरीकों के साथ नहीं जाना चाहते तो एक तरीका है जो काफी सिंपल है, आप इस डिवाइस को बैटरी के जरिए भी चला सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क| कई देशों का जितना एरिया नहीं होता, उतना कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं… – भारत संपर्क| पुलिस गिरफ्तार करती, बेल पर बाहर आता फिर पकड़ लेती; गुस्से में युवक ने अपनी… – भारत संपर्क| दिल्ली में यहां खुला पहला पॉड होटल, जानें इसकी खासियत| साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली…