गेल सिखाएगी गैस का सही इस्तेमाल, शुरू किया ‘वाह क्या एनर्जी…- भारत संपर्क


गेल सिखाएगा गैस का सही इस्तेमाल Image Credit source: File Photo
गेल इंडिया लिमिटेड, देश की सबसे बड़ी नेचुरल गैस कंपनियों में से एक है. ये सीएनजी और पीएनजी दोनों ही सेगमेंट में काम करती है. लोगों के बीच इन दोनों गैस का सही इस्तेमाल बढ़े, इसके लिए अब कंपनी शॉर्ट फिल्म्स के माध्यम से लोगों को जागरुक करेगी. इसके लिए बाकायदा उसले ‘वाह क्या एनर्जी है’ कैंपेन भी लॉन्च किया है.
‘वाह क्या एनर्जी है’, कंपनी का एक बी2सी यानी ‘बिजनेस 2 कंज्यूमर’ कैंपेन है. इसके लिए कंपनी ने 4 शॉर्ट फिल्म तैयार की हैं, जो लोगों को सीएनजी और पीएनजी के इस्तेमाल को लेकर जागरुक करेंगी.
मिश्रा फैमिली समझाएगी ‘एनर्जी’ की कहानी
गेल ने ‘वाह क्या एनर्जी है’ कैंपेन के लिए ‘मिश्रा परिवार’ की कहानी दिखाई है. इन 4 से 5 मिनट के वीडियो में आम जीवन की कहानियों के माध्यम से लोगों को क्लीन फ्यूल पर शिफ्ट होने, उनके सुरक्षित होने और सस्ता होने की जानकारी दी गई है. उन्हें पीएनजी और सीएनजी के सही इस्तेमाल के बारे में बताया गया है.
ये भी पढ़ें
जाने-पहचाने एक्टर्स कर रहे काम
गेल की ‘वाह क्या एनर्जी है’ सीरीज में कई जाने-पहचाने एक्टर्स काम कर रहे हैं. इन एक्टर्स को आम लोगों ने हाल में ‘वेरी पारिवारिक’ और ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज में देखा होगा. इनमें श्रीकांत वर्मा, दिव्या जगडाले, लव विस्पुटे और अहमद खान शामिल हैं.
‘वाह क्या एनर्जी है’ कैंपेन की लॉन्चिंग पर गेल के सीएमडी संदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि इस सीरीज को गेल के प्रोडक्ट्स और अन्य ऑब्जेक्टिव्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है. ये लोगों को नेचुरल गैस के स्मार्ट, सेफ, सस्ता और भविष्य का ईंधन होने की क्वालिटी के बारे में जागरुक करेगा.
इससे पहले गेल ने एक अनोखी ओटीटी सीरीज ‘हवा बदले हस्सू’ बनाई थी. ये एक मल्टीपल अवार्ड विनिंग साइंस फिक्शन ड्रामा सीरीज थी.