गंभीर-अगरकर को नहीं है शुभमन गिल से उम्मीदें, भारतीय कप्तान ने खुद किया बड़… – भारत संपर्क

0
गंभीर-अगरकर को नहीं है शुभमन गिल से उम्मीदें, भारतीय कप्तान ने खुद किया बड़… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर को लेकर शुभमन गिल ने दिया बयान (फोटो – PTI)
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अब पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. इस सीरीज से पहले शुभमन गिल ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक इन दोनों ने ही गिल से बात कर ली है. दोनों ही शुभमन गिल के ऊपर कोई भी दबाव इस टेस्ट सीरीज को लेकर नहीं डालना चाहते हैं.
गंभीर-अगरकर पर क्या बोले शुभमन गिल?
स्काई स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा, ‘मेरी गौतम भाई और अजीत भाई से बातचीत हुई है. दोनों यही चाहते हैं कि मैं एक लीडर के रूप में अपने आप को एक्सप्रेस कर पाऊं. इसलिए उन्होंने मुझसे कहा है कि उन दोनों को मुझसे कोई भी उम्मीद नहीं है. वो ये बिल्कुल भी नहीं चाहते हैं कि मेरे ऊपर दबाव आए और मैं गलती कर बैठूं. मुझे ऐसा नहीं लगता कि कोई उम्मीद या दबाव गौतम भाई और अजीत भाई की ओर से मेरे ऊपर है और वो चाहते हैं कि मैं एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में दमदार प्रदर्शन कर पाऊं.’

शुभमन गिल का क्या है कप्तान के रूप में लक्ष्य?
गिल ने आगे कहा, ‘ट्रॉफी और बाकी चीजों को हटा दिया जाए तो मैं यही चाहता हूं कि टीम का वातावरण काफी अच्छा रहे और कोई भी एक-दूसरे से अपनी परेशानी बता पाए. ये बात मैं समझ सकता हूं कि ये वातावरण काफी मुश्किल होगा खासतौर पर तब जब हम लोग अलग-अलग मैच, अलग-अलग टीम के साथ खेल रहे हैं. मेरा यही लक्ष्य है कि मैं इसे बेहतर तरीके से कर पाऊं.’ ये कप्तान के रूप में शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज है. जहां एक तरफ गिल को टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया है, वहीं इस सीरीज में ऋषभ पंत को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. ये टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…