पुजारा को खिलाना चाहते थे गंभीर, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बनी बात, सेलेक्… – भारत संपर्क

0
पुजारा को खिलाना चाहते थे गंभीर, लाख कोशिशों के बावजूद नहीं बनी बात, सेलेक्… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया दौर पर चेतेश्वर पुजारा को खिलाना चाहते थे गंभीर. (Photo: PTI/Getty)
ऑस्ट्र्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की बैटिंग सबसे बड़ी नाकामी साबित हुई. मेलबर्न टेस्ट जहां, खिलाड़ियों को दिन भर खेलकर अपनी बैटिंग से मैच बचाना था, वहां कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. लेकिन 2018 और 2021 के दौरे पर ऐसा नहीं था. चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे बड़े संकटमोचक रहे थे. उन्होंने अपने सॉलिड डिफेंस के दम पर मैच जिताने और बचाने दोनों में ही अहम योगदान दिया था. मौजूदा स्क्वाड में इसकी कमी देखने को मिल रही है. इसी वजह से टीम इंडिया के हेड कोच पुजारा को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल करना चाहते थे. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उनकी बात नहीं मानी गई.
पुजारा के सेलेक्शन में कौन बना रोड़ा?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के हेड कोच गंभीर ने दौरा से पहले चेतेश्वर पुजारा के सेलेक्शन को लेकर काफी जोर दिया था. गंभीर 103 टेस्ट मैच खेल चुके पुजारा के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहते थे. लेकिन टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर इस खिलाड़ी को चुने जाने के लिए नहीं माने. इसके बावजूद गंभीर ने अपनी कोशिश नहीं छोड़ी. पर्थ टेस्ट में मिली जीत के बाद उन्होंने एक बार और सेलेक्टर्स से बातचीत की लेकिन वो नहीं राजी नहीं हुए. मजबूरन गंभीर को अपनी मांग से पीछ हटना पड़ा.
हर्षित और सुंदर पर भी मतभेद
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि टीम इंडिया से संबंधित फैसले एक ही जगह से लिए जा रहे हैं. इसमें किसी दूसरे की इनपुट नहीं ली जा रही है. गंभीर ने जब पर्थ में हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने का प्रस्ताव रखा था, तब भी मतभेद हुए थे. ये फैसला एकमत नहीं था. बता दें इन सेलेक्शन को लेकर भी सवाल उठाए गए थे. हालांकि, इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जवाब दे दिया.
इसके अलावा एडिलेड के पिंक बॉल में आकाश दीप का नहीं चुना जाना भी इन्हीं मतभेदों का हिस्सा है. उनकी गेंदबाजी के तरीके को देखते हुए पिंक बॉल के लिए सबसे बेहतरीन मैच माना जा रहा था. हालांकि, उनकी जगह हर्षित ने मैच खेला था. लेकिन लंबी स्पेल फेंकना उनके लिए एक बड़ा चैलेंज रहा है. इसलिए उनके फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत पीछे रहने वाला देश नहीं है, हम दुनिया को बता सकते हैं हमारे पास क्या ह… – भारत संपर्क| जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 47 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त, ये कारनामा करने… – भारत संपर्क| अवैध मदिरा के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए करें कड़ी कार्रवाई:… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस नए साल में चमकेगा चेहरा, स्किन केयर के ये गोल्डन रूल फॉलो करने का लें संकल्प| आज धुलेंगे सबके कपड़े! हाईवे पर पटला ट्रक, गांव वाले लूट ले गए निरमा और साब… – भारत संपर्क