गंभीर के एक फैसले ने बदली इस खिलाड़ी की जिंदगी, 3 साल गुमनाम रहने के बाद बच… – भारत संपर्क

0
गंभीर के एक फैसले ने बदली इस खिलाड़ी की जिंदगी, 3 साल गुमनाम रहने के बाद बच… – भारत संपर्क

गंभीर के एक फैसले ने बदली वरुण चक्रवर्ती की जिंदगी. (फोटो- Pti)
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की. सीरीज के पहले मैच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पारी को 20 ओवर में 132 रनों पर ढेर कर दिया. इस दौरान भारत के सबसे सफल गेंदबाज मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फ्लॉप रहे. लेकिन वरुण चक्रवर्ती के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किल रहे हैं. उन्होंने लगातार टीम इंडिया में अनदेखा किया जा रहा था. लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर की वजह से उनकी टीम में वापसी हुई और वह मौके का फायदा उठाने में कामयाब रहे.
गंभीर के एक फैसले ने बदली वरुण चक्रवर्ती की जिंदगी
वरुण चक्रवर्ती ने जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू किया था. लेकिन वह अपने शुरुआती करियर में ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के शुरुआती 6 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए थे. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती को 2021 में बिना किसी कारण के भारतीय टीम से हटा दिया गया था. वह दूर-दूर तक टीम इंडिया के प्लान में नहीं थे. लेकिन जैसे ही गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने, वैसे ही उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की टी20 टीम में वापसी करवाई. वरुण चक्रवर्ती ने मौके का पूरा फायदा उठाया और वह अब एक के बाद एक दमदार प्रदर्शन करके दे रहे हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. वरुण चक्रवर्ती दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी बने जिन्होंने सबसे ज्यादा लंबे अंतराल के बाद टी20 मुकाबला खेला. उन्होंने इन तीन सालों के दौरान 86 टी20 मैच मिस किए थे. लेकिन उनकी वापसी काफी दमदार रही. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद से 8 मैच खेले हैं और 11.70 की औसत से 20 विकेट हासिल किए हैं. बता दें, गौतम गंभीर आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटोर थे. वरुण चक्रवर्ती भी इसी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को काफी करीब से देखा था और उन पर भरोसा दिखाया. चक्रवर्ती ने उनके इस फैसले को सही साबित करके दिखाया है.
इंग्लैंड के खिलाफ जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 5.75 की इकॉनमी से सिर्फ 23 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने जोस बटलर, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saif Ali Khan अटैक मामले में टर्निंग प्वाइंट, घर में घुसे शख्स और गिरफ्तार हुए… – भारत संपर्क| बस इतनी सी बात! भाई के दरवाजे पर चली गई मुर्गी, कुल्हाड़ी से काट दिया बहन क… – भारत संपर्क| गंभीर के एक फैसले ने बदली इस खिलाड़ी की जिंदगी, 3 साल गुमनाम रहने के बाद बच… – भारत संपर्क| Samsung Galaxy S25 Series Launch: Apple iPhone 16 को टक्कर देने आया सैमसंग S25,… – भारत संपर्क| लखनऊ: LDA के इन 8 अपार्टमेंट में करें इन्वेस्ट, मिलेगा सबसे सस्ता फ्लैट; एक… – भारत संपर्क