होटल हेवेन्स पार्क के कमरा नंबर 202 में सजी थी जुए की महफिल…- भारत संपर्क
यूनुस मेमन
होटल हेवेन्स पार्क में नियम विरुद्ध हरियाणा की शराब परोसे जाने के मामले में शनिवार को ही बार को 15 दिनो के लिए सील गया किया गया था और उसी रात होटल हेवेन्स पार्क के कमरा नंबर 202 में शनिवार रात को ही जुआ खेलते कई सफेद पोश चेहरे बेनकाब हुए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात होटल हैवेन्स पार्क में कुछ रसूखदार लोग जुआ खेल रहे हैं। तारबाहर पुलिस ने रेड किया तो वहां जुआ खेलते 10 आरोपी पकड़े गए, जिसमें होटल का मालिक भी शामिल था। इनके पास से पुलिस ने करीब 2 लाख रुपए और ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने होटल के मालिक, मैनेजर और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पता चला कि होटल मालिक द्वारा होटल के रूम को बर्थडे पार्टी के नाम से बुक कर कमरे में जुआ खिलाया जा रहा था। इस मामले में यह आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें तखतपुर विधायक का करीबी भाजपा नेता भी शामिल है।
रसीद बक्स पिता के बक्स उम्र 54 साल साकिन ओम नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन बिलासपुर
• शाहिल मौर्य पिता स्व राजेंद्र मौर्य उम्र 29 साल साकिन मौर्या बाडी शनिचरी थाना सरकंडा
सुमित पंजवानी पिता अशोक पंजवानी उम्र 24 साल साकिन कपिल नगर सरकंडा बिलासपुर
मनीष पंजवानी पिता श्रीचंद पंजवानी उम्र 29 साल धान मंडी तोरवा बिलासपुर
• विशाल अचंनतानी पिता विजय अंचनतानी उम्र 26 साल साकिन डोमेनोज के सामने सरकंडा
शरद यादव पिता बी एल यादव उम्र 41 साल साकिन चांटापारा थाना सिविल लाईन् बिलासपुर
आकाश जीवनानी पिता श्री गोविंद जीवनाणी उम्र 36 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का ऑनर,
, मुकेश कुमार निषाद पिता कार्तिक राम निषाद 26 वर्ष होटल हैवेंस पार्क का मैनेजर
Post Views: 20