जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलगहना क्षेत्र के जंगलों में जगह बदल बदल कर जुआ खेला और खिलाया जा रहा है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दर्जन भर लोगों को पकड़ा है। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने ग्राम नावाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में छापा मारा तो जंगल के भीतर जुआ खेलते 12 लोग पकड़े गए, जिनमे मोहम्मद इब्राहिम, संदीप प्रजापति, बलराम सिंह, तारण दिलहरे, परमानंद दास मानिकपुरी, प्रदीप प्रजापति, सुरेंद्र उरेती, संतोष जैन, मनीष कुर्रे , रितेश पटेल, अंसार अंसारी और राजू पटेल शामिल है। इन जुआरियों के पास से पुलिस को 13,020 रुपए, 8 मोबाइल 5 मोटरसाइकिल भी प्राप्त हुआ है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
Post Views: 2