जंगल में लगा था जुए का फड़, पुलिस को देखते ही भागे, सिर्फ दो…- भारत संपर्क

0
जंगल में लगा था जुए का फड़, पुलिस को देखते ही भागे, सिर्फ दो…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

कोटा क्षेत्र के जंगल में जुए का फड़ सजा हुआ था। पुलिस को जानकारी हुई कि करपिया के जंगल में कुछ जुआरी दाव लगा रहे हैं, जिसके बाद तुरंत मौके पर एक टीम पहुंची। पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर जुआरी भाग खड़े हुए। पुलिस के हाथ केवल दो जुआरी ही लगे। पुलिस ने सोनबंधा निवासी आदित्य सुल्तान और जूनयापारा तखतपुर निवासी अमित पाटले को गिरफ्तार कर उनके पास से 13,000 रुपए बरामद किआ हैं। पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल भी जप्त की है, जिससे अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिलेगी। उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क