जंगल में लगा था जुए का फड़, पुलिस को देखते ही भागे, सिर्फ दो…- भारत संपर्क
आकाश मिश्रा
कोटा क्षेत्र के जंगल में जुए का फड़ सजा हुआ था। पुलिस को जानकारी हुई कि करपिया के जंगल में कुछ जुआरी दाव लगा रहे हैं, जिसके बाद तुरंत मौके पर एक टीम पहुंची। पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर जुआरी भाग खड़े हुए। पुलिस के हाथ केवल दो जुआरी ही लगे। पुलिस ने सोनबंधा निवासी आदित्य सुल्तान और जूनयापारा तखतपुर निवासी अमित पाटले को गिरफ्तार कर उनके पास से 13,000 रुपए बरामद किआ हैं। पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल भी जप्त की है, जिससे अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिलेगी। उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।