रेलवे स्कूल बिलासपुर में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती- भारत संपर्क

0
रेलवे स्कूल बिलासपुर में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती- भारत संपर्क




रेलवे स्कूल बिलासपुर में मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जयंती – S Bharat News























दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर वन बिलासपुर में गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर सर्व प्रथम स्कूल के। प्राचार्य श्री महेश बाबू जी के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर । सर्व धर्म
प्रार्थना का । शुरुआत किया गया । प्रार्थना के पश्चात कब बुलबुल स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा एक रैली निकाली गई बच्चों। एवं स्कूल के शिक्षकों के द्वारा । स्कूल के आसपास की सफाई की गई व देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया अभियान स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का। नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया व । पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया गया व भारत को साफ सुथरा रखने का संदेश दिया इस कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार साहू कब मास्टर । श्रीमती सीमा शर्मा। गाइडर द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती जय बनर्जी । गाइडर श्रीमती गौरी सिंह । गाइडर श्री मदन पटेल स्काउटर व शीलू सिंह। एवं स्कूल के शिक्षकगण भी भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम
सफल को बनाया गया


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क