‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क

0
‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाले 11वीं के एक छात्र ने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूद कर खुदखुशी कर ली. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को छात्र मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कई तरह की बातों का जिक्र किया है. सुसाइड नोट में लिखी बातों को ध्यान में रखकर पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की है. एमआईजी थाना क्षेत्र के प्रेस कॉम्प्लेक्स के पीछे एक हॉस्टल में रहने वाले 11वीं के छात्र विनायक ने अपनी ही हॉस्टल की बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली है. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेज दिया. वहीं मैहर में रहने वाले छात्र के परिजनों को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई. वहीं जिस रूम में छात्र रहता था उसकी भी पुलिस ने जांच पड़ताल की.
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
पुलिस को एक अंग्रेजी में सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें अंग्रेजी में लिखा था कि ईश्वर के लिए आप सभी मुझे माफ कर दीजिएगा मौत एक सच्चाई है जिसे हम सभी को स्वीकारना होगा. फिलहाल, पुलिस ने उस सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है. वहीं साथ में रहने वाली उसकी बहन से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय मृतक की बहन उसी बिल्डिंग में बने गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी.
‘गणेश जी चले गए हैं, मैं भी चला जाऊंगा’
पुलिस का मानना है कि युवक काफी दिनों से डिप्रेशन से गुजर रहा था. उसी के चलते उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उसने बताया कि छात्र पिछले कुछ दिनों से कह रहा था कि अब गणेश जी चले गए हैं तो मैं भी कुछ दिनों में चला जाऊंगा. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर सुसाइड नोट को जब्त कर उसके परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. वह किन कारणों के चलते डिप्रेशन में था इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RBI Grade B Phase I Result 2024: आरबीआई ग्रेड बी फेज I परीक्षा का रिजल्ट जारी,…| *एकलव्य आवासीय विद्यालय सरईटोला पत्थलगांव के 22 बच्चे पूरी तरह से ठीक..*- भारत संपर्क| ननकी राम कंवर के करीबी भाजपा नेता से जिला प्रशासन ने कराया…- भारत संपर्क| ‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क| कवर्धा कांड पर खरसिया बंद सफल: उमेश पटेल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर … – भारत संपर्क न्यूज़ …