मध्य प्रदेश में नाबालिग आदिवासी लड़की से गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिर… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश में नाबालिग आदिवासी लड़की से गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट में आरोपी गिर… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. गैंगरेप की ये वारदात शुक्रवार को जोबट पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है. पुलिस अधिकारी नीरज नामदेव ने बताया कि 11 वर्षीय नाबालिग लड़की दो दोस्तों के साथ एक शादी से घर लौट रही थी. तभी वह एक खेत में शौच के लिए रुक गई थी. तभी मौका पाकर दो अज्ञात लड़कों ने आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस अधिकारी नीरज ने कहा कि आरोपी लड़कों की उम्र 14 और 18 साल है. लड़की के साथ मौजूद उसके दोस्त घटना स्थल से भाग खड़े हुए थे. इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात लड़कों ने नाबालिग के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की को उसकी चाची जोबट अस्पताल ले गई. इसके बाद पुलिस में ये मामला सामने आया.
पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने दोनों लड़कों और उन्हें घटनास्थल से भागने में मदद करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. काफी छानबीन के बाद आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
ये भी पढ़ें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम से मांगा इस्तीफा
नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप की घटना पर कांग्रेस ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने जोबट पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस्तीफा मांगा है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…