रायगढ़ में महिला के साथ गैंगरेप; पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रायगढ़ में महिला के साथ गैंगरेप; पुलिस ने एक नाबालिग सहित 7 आरोपियों को किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़। दिनांक 20/8/24 को पीड़िता उम्र 27 वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक 19/08/24 को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़के बलात्कार किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध 195/24 धारा 70(3), 150(3), 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पीड़िता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अबतक की विवेचना में 8 आरोपी की पहचान किया गया जिसमे से 1 नाबालिग एवम् 6 बालिग़ कुल 07 आरोपी को गिरफ़्तार कर आज दिनांक 21/08/2024 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया। पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।

 

गिरफ़्तार आरोपी के नाम
1. राहुल चौहान , 19 वर्ष
2. ⁠मोनू साहु, 23 वर्ष
3 ⁠राहुल खड़िया, 19 वर्ष
4. ⁠उत्तम मिर्धा, 20 वर्ष
5. ⁠नरेंद्र सिदार, 23 वर्ष
6. ⁠बबलू देहरिया, 19 वर्ष
7. ⁠नाबालिग बालक

वार्ड की सफाई ठीक नहीं होने पर जिम्मेदारी होगी तय- कमिश्नर चंद्रवंशी
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…| जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क