किराए में चलाने के नाम पर वाहन लेकर उसे बेच देने वाला गिरोह…- भारत संपर्क

0
किराए में चलाने के नाम पर वाहन लेकर उसे बेच देने वाला गिरोह…- भारत संपर्क

सतना रोड मैहर में रहने वाले राज प्रकाश द्विवेदी से मोहम्मद अनीस खान ने मराजो M2 क्रमांक सीजी 16 CM 4771 को CPL प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चलने हेतु ₹26,000 मासिक किराए पर 29 नवंबर 2023 को किराया पर लिया था। शुरू के 2 महीने तक तो वह किराया देता रहा, लेकिन बाद में किराया देना बंद कर दिया। इसके बाद राज प्रकाश द्विवेदी ने उससे कई बार वाहन दिखाने को कहा लेकिन मोहम्मद अनीस बहाने बाजी करता रहा। इस बीच राज प्रकाश द्विवेदी को जानकारी हुई कि मोहम्मद दानिश ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके वाहन को किसी और को बेच दिया है। इसी बीच 9 फरवरी 2024 को महिंद्रा कंपनी की तरफ से राज प्रकाश को वाहन के सर्विसिंग का मैसेज आया तो उन्होंने रॉयल मोटर्स बलौदा बाजार जाकर पता किया ।वहां से मिले मोबाइल नंबर पर बातचीत करने पर पता चला कि रवि कुमार टंडन ने उनके वाहन मराजो को परवेज आलम अंसारी से खरीदा था और उसके बाद बलौदा बाजार ले गया था। इस पूरे घटनाक्रम से यह जानकारी हुई कि मोहम्मद अनीस ने राज प्रकाश द्विवेदी के वाहन को फर्जी दस्तावेज बनाकर रवि टंडन को बेच दिया था। इसकी शिकायत पुलिस में की गई तो मुख्य आरोपी मोहम्मद अनीस फरार हो गया, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।

इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि मोहम्मद अनीस रायपुर में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद अनीस को उसके साथी मोहम्मद आरिफ एवं परवेज आलम अंसारी के साथ पकड़ा गया । पूछताछ में इन लोगों ने वाहन किराए पर लेकर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेचने की बात स्वीकार कर ली। इन लोगों ने शबाना खातून के ईको वाहन क्रमांक सीजी 04 NM 3019, राम प्रसाद कश्यप के बोलोरो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 AC 5919 को भी इसी तरह से बेचा था, जिसे बरामद किया गया है। इस प्रकरण में और भी कई वाहन बरामद किए जाने हैं। यह पूरा गैंग इसी तरह से किराए में वाहनों को लेकर उन्हें फर्जी दस्तावेज के सहारे बेच दिया करता था। इस मामले में पुलिस ने कोरबा निवासी परवेज आलम अंसारी, मोहम्मद आरिफ और चिल्हाटी निवासी मोहम्मद अनीस खान को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम