2000 रु की मजदूरी पर बन गया था गांजा तस्कर, सरकंडा पुलिस ने…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलो 700 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर बिलासपुर में सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा के अलावा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत ₹2,36,000 आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, एक आरोपी फरार
सरकंडा पुलिस और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना अजाक के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति कार्टून में गांजा लेकर उड़ीसा से कोटा की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर हुलिए के अनुसार संदिग्धों की तलाश शुरू की।
कुछ देर बाद होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG 10 BW 9342) पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख पीछे बैठा युवक मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 10 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जो सात पैकेट कार्टून में तथा तीन पैकेट बाइक की सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था।
₹2000 की मजदूरी में कर रहे थे गांजा तस्करी
गिरफ्तार आरोपी विकास वर्मा (19 वर्ष), निवासी वर्मा मोहल्ला, गनियारी, थाना कोटा ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी समीर वर्मा के साथ उड़ीसा से गांजा लाकर संदीप वर्मा को सप्लाई करता था। इसके बदले संदीप वर्मा उन्हें एक बार गांजा लाने के लिए ₹2000 मजदूरी देता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है। फरार आरोपियों संदीप वर्मा और समीर वर्मा की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां नजर आएं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
Post Views: 2