गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, एक साल में आई 250 रुपए से ज्यादा…- भारत संपर्क

0
गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, एक साल में आई 250 रुपए से ज्यादा…- भारत संपर्क

देश के चारों महानगरों में गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है. इस बार ये कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में हुई है. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 30 रुपए से ज्यादा की गिरावट की गई है. जबकि मार्च के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया था. वैसे बीते एक साल में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपए से ज्यादा की कमी गई है. अगर बात घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार बदलाव 9 मार्च को किया गया था. जब देश की सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए कम किए थे. उससे पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 30 अगस्त को कटौती की गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अप्रैल के महीने में आपको घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने

  1. देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपए का मिलेगा. बीते एक साल में इसमें 300 रुपए की कटौती हुई है.
  2. कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपए हो गई है. एक साल पहले यही दाम 1129 रुपए थे.
  3. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 802.50 रुपए हो गई है. यहां भी एक साल में 300 रुपए गैस सिलेंडर सस्ता हुआ है.
  4. चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए हो गई है. यहां पर एक साल पहले दाम 1118.50 रुपए थे.
  5. ये भी पढ़ें

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

  1. देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1764.50 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 263.5 रुपए की कटौती गई है.
  2. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 32 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1879 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 221 रुपए की कटौती गई है.
  3. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 31.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1717.50 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 262.5 रुपए की कटौती गई है.
  4. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30.5 रुपए की गिरावट की गई है और दाम 1930 रुपए हो गए हैं. बीते एक साल में इसमें 262.5 रुपए की कटौती गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क