गैस टैंकर से गैस नहीं निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़…

0
गैस टैंकर से गैस नहीं निकलने लगी शराब, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पकड़…

बिहार के मुजफ्फरपुर में गैस टैंकर से एक करोड़ की शराब जब्त की गई है. पुलिस ने इस अवैध तरीके से शराब की सप्लाई के मामले में तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पांच हजार लीटर शराब जप्त छठ पर्व में खपाने के लिए मंगाई गई थी. पुलिस के मुताबिक मामला बखरी चौक के पास का है. एम्बुलेंस, ट्रक और ट्रैक्टर के बाद अब भारत पेट्रोलियम तेल गैस टैंकर के अंदर छुपाकर शराब की खेप लाई जा रही है. ताकि किसी को शक न हो.

अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी चौक के निकट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नागालैंड नंबर की घरेलू गैस टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की है. टैंकर में गैस की जगह उसके गुप्त तहखाने में शराब की कार्टून छिपाई गई थी. जब्त की गई शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मौके से तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. तीनो पंजाब हरियाणा के रहने वाले हैं. पूछताछ में धंधेबाजों ने शराब में धंधे से जुड़े कई अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है. आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गैस टैंकर से शराब की सप्लाई

मामले को लेकर एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने कहा कि गुप्त सूचना पर करवाई की गई थी. उन्होंने ने बताया कि त्योहार के समय शराब के खिलाफ निरंतर छापेमारी की जा रही है. गैस टैंकर से भारी मात्रा में मिली शराब को सीज किया गया है. मौके से चालक और सहचालक को गिरफ्तार किया गया है दोनों पंजाब और हरियाणा से हैं. गिरफ्तार चालक गुरदीप सिंह पंजाब के वारनाला जिले के रामगढ़ के रहने वाले हैं. खलासी जगजीत सिंह लुधियाना के जगरांव सिटी का रहने वाला है.

जिस शराब को जब्त किया गया है वो हिमाचल प्रदेश की बनी हुई है. टैंकर के अंदर शराब के कार्टून लोड करने के लिए अलग-अलग चैम्बर बनाये गए थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों से पूछताछ कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस

शराब कहा से लेकर आये थे और कहा लेकर जाना था. पुलिस इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. ताकि शराब मांगने वाले धंधेबाज को गिरफ्तार किया जा सके. वहीं गिरफ्तार सतीश ने पुलिस को बताया कि उसे प्रतिदिन के हसाब से 1500 दिहाड़ी दी जा रही थी. शराब धंधेबाज अलग-अलग नंबर से पंजाब के टैंकर चालकों से लगातार संपर्क कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क