शिवपुरी में अचानक होने लगा गैस रिसाव, खंभे से निकलता दिखा धुआं…दहशत में आ… – भारत संपर्क

0
शिवपुरी में अचानक होने लगा गैस रिसाव, खंभे से निकलता दिखा धुआं…दहशत में आ… – भारत संपर्क

गैस लीकेज से दहशत में इलाके के लोग.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी स्थित फतेहपुर में गैस के रिसाव के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सुरक्षा के लिहाज से मौके पर फायर ब्रिगेड सहित एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया है. 21 जून 2023 को इसी क्षेत्र में अज्ञात गैस के रिसाव से चलते एक मकान में ब्लास्ट हो गया था. इस ब्लास्ट में घायल हुए तीन लोगों की एक के बाद एक मौत हो गई थी. इस हादसे में करीब 6 लोग घायल भी हुए थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की छत और दरवाजों के चीतड़े उड़ गए थे इसी के चलते आज इस क्षेत्र में अज्ञात गैस के रिसाव के होने के चलते लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर क्षेत्र में आज सुबह 6:00 बजे आस-पड़ोस के लोगों को गैस जैसी बदबू आई. इसके बाद लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो बिजली के खंभे से धुंआ भी उठ रहा था. इसके साथ ही गैस के रिसाव की बदबू भी आ रही थी. लोगों को ये देख पहले की घटना याद आ गई. तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई.
जैसे ही गैस रिसाव की सूचना पुलिस और प्रशासन को लगी, वे मौके पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित पुलिस की तैनाती कर दी गई. इस दौरान मौके पर शिवपुरी एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा. साथ ही मौके पर थिंक गैस से जुड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया.
ये भी पढ़ें

थिंक गैस के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा जांच उपकरणों से जांच की गई है. जो रिसाव हो रहा है वो गैस तो नहीं लग रही. फिर भी इसकी जांच की जा रही है. मौके पर मौजूद नगरीय प्रशासन ने क्षेत्र के कई सीवर लाइन पर लगे चैंबर के ढक्कन को हटा दिया है, जिससे अगर गैस का रिसाव सीवर के जरिए हो रहा हो तो वह निकल जाए.
21 जून को घट गई थी बड़ी घटना
शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में 21 जून 2023 की शाम अज्ञात गैस के चलते एक मकान में धमाका हो गया था. इस धमाके में राघवेंद्र लोधी और उनकी पत्नी रानी लोधी और उज्जवल भार्गव गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनकी एक के बाद एक तीनों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में मृतक दंपति की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसकी जान जैसे तैसे बच सकी थी. 21 जून की देर शाम मकान में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मकान की छत और मकान के दरवाजे सहित उड़ गए थे.

तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने इस मामले की जांच करवाई थी. इस जांच कमेटी में गेल इंडिया के अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे. लेकिन इस घटना को 11 माह के लगभग गुजर जाने के बाद भी अब तक की गई जांच को जनता के सामने नहीं रखा गया है. यानी 21 जून को हुए धमाके का कारण अब तक किसी को भी नहीं बताया गया है. यही वजह है कि आज फिर एक बार गैस रिसाव के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क