GATE 2024: जारी हुई गेट की आंसर की, कल से खुलेगी ऑब्जेक्शन विंडो, ऐसे दर्ज कराएं…

0
GATE 2024: जारी हुई गेट की आंसर की, कल से खुलेगी ऑब्जेक्शन विंडो, ऐसे दर्ज कराएं…
GATE 2024: जारी हुई गेट की आंसर-की, कल से खुलेगी ऑब्जेक्शन विंडो, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

GATE की आंसर-की को चैलेंज करने की विंडो 22 फरवरी से खुलेगी.Image Credit source: Freepik

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 (GATE) की आंसर-की को चैलेंज करने की विंडो गुरुवार 22 फरवरी से खुलने वाली है. आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 25 फरवरी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने इसकी जानाकरी अपनी आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर दी है. GATE के सभी विषयों की आंसर-की और क्वेशन पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.

IISc ने साफ किया कि मास्टर आसंर-की को मास्टर क्वेशन पेपर के साथ मिलान करके देखना है. परीक्षा में उम्मीदवार कंसोल पर जिस क्रम में प्रश्न और विकल्प आए थे, वे मास्टर क्वेशन पेपर में दिखाई देने वाले क्रम से अलग हो सकता है. जो उम्मीदवार आंसर-की से असंतुष्ट नहीं हैं, उन्हें 22 फरवरी से 25 फरवरी के बीच शिकायत दर्ज करने की अनुमति दी जाएगी. GATE 2024 के परिणाम 16 मार्च को घोषित हो जाएंगे. स्कोरकार्ड 23 मार्च से उपलब्ध होंगे.

कहां चेक करें GATE 2024 आंसर-की?

कैंडिडेट को अपने स्कोर की सही गणना करने के लिए GATE के मास्टर-क्वेशन पेपर और मास्टर-की का इस्तेमाल करना चाहिए. एग्जाम में गलत जवाब पर नेगेटिवमार्किंग लागू की गई थी. प्रत्येक एक नंबर वाले MCQ के लिए गलत उत्तर देने पर नंबर का एक तिहाई काटा जाएगा. वहीं प्रत्येक दो-अंक वाले MCQ के लिए दो-तिहाई अंक काटे जाते हैं.

ये भी पढ़ें

  • GATE 2024 की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज अलग-अलग विषयों के आंसर-की के लिंक दिए हुए हैं.
  • लिंक को क्लिक करने पर नई विंडो ओपन हो जाएगी और आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • पीडीएफ में आपको क्वेशन नंबर, सेशन, क्वेशन टाइप (MCQ आदि) , सेक्शन, सही जवाब और सही जवाब के मार्क्स दिए गए हैं.

GATE 2024 आंसर-की पर आपत्ति कैसे दर्ज कराएं?

जारी की गई मास्टर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट यह प्रोसेस फाॅलो कर सकते हैं.

  • आपत्ति दर्ज कराने के लिए GATE ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पर जाए.
  • अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • वो पेपर चुने जिसके आंसर-की में आपको आपत्ति है
  • इसके बाद ‘रेज ऑब्जेक्शन’ बटन पर क्लिक करें
  • मास्टर आंसर-की के उस क्वेशन को ढूंढ़े जिसमें दिक्कत लग रही है. क्वेशन आईडी के साथ उसका सही जवाब लिखें.
  • जवाब के साथ पीडीएफ फाॅर्म में क्वेशन आईडी के साथ अपने उत्तर के सहायक दस्तावेज भेजें
  • ऑब्जेक्शन फी भरने के बाद सब्मिट करें. (अगर ऑब्जेक्शन वैध हुआ तो ऑब्जेक्शन फी वापस मिल जाएगी.)

GATE 2024 परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई था. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में हुई थी. GATE कट-ऑफ स्कोर उपलब्ध सीटों की कुल संख्या के आधार पर तय किया जाता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP की इकोनोमी में उछाल, CM मोहन यादव के नेतृत्व में सकल घरेलू उत्पाद 9.37 फ… – भारत संपर्क| T20 WC Final: विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड देना गलत, ये क्या बोल ग… – भारत संपर्क| Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क