GATE 2024 रिजल्ट आज होगा घोषित, इस वेबसाइट पर सबसे पहले करें चेक | gate result…

0
GATE 2024 रिजल्ट आज होगा घोषित, इस वेबसाइट पर सबसे पहले करें चेक | gate result…
GATE 2024 रिजल्ट आज होगा घोषित, इस वेबसाइट पर सबसे पहले करें चेक

गेट 2024 का रिजल्ट 16 मार्च को घोषित होगा. Image Credit source: freepik

भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु की ओर से आज, 16 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 (GATE 2024) का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जारी किए जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. कल, 15 मार्च को गेट 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई थी. एग्जाम देश भर में 3 से 11फरवरी 2024 के बीच हुआ था.

इस बार GATE 2024 का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 19 फरवरी को जारी की गई थी और 22 से 25 फरवरी तक प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति स्वीकार की गई थी. इस पर मिली आपत्तियों के निपटारे के बाद 15 मार्च को फाइनल आंसर-की जारी की गई.

ये भी पढें – GATE परीक्षा में पिछले साल कितने हुए थे पास?

पिछले साल गेट परीक्षा के लिए लगभग 6.70 लाख उम्मीदवारों ने 29 पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 5.17 लाख अभ्यर्थी देश भर के 500 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा में शामिल थे. परीक्षा में कुल लगभग 77 फीसदी कैंडिडेट शामिल हुए थे. गेट परीक्षा में सफल कैंडिडेट भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर,आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर,आईआईटी मद्रास और आईआईटी रूड़की में पीजी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं.

GATE Result 2024 कैसे करें चेक?

  • गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर गेट 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • लाॅगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

बता दें कि पिछले साल पिछले साल 27 वर्षीय सुबन कुमार मिश्रा ने GATE में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल किया था. उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए 2020 में कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी थी. भारतीय विश्वविद्यालयों के अलावा कुछ विदेशी विश्वविद्यालय भी प्रवेश के लिए GATE स्कोर स्वीकार करते हैं. इनमें आरडब्ल्यूटीएच आचेन यूनिवर्सिटी (जर्मनी), टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख, नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर सहित कई यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क