GATE 2025 Admit Card Date: गेट 2025 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी को नहीं होगा जारी,…
गेट 2025 परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा. Image Credit source: getty images
गेट 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड 2 जनवरी 2025 को नहीं जारी किया जाएगा. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की ने हाॅल टिकट जारी करने की नई डेट घोषित की है. अब गेट परीक्षा का प्रवेश पत्र 7 जनवरी को जारी किया जाएगा. आईआईटी रुड़की ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 1 से 16 फरवरी के बीच किया जाएगा.
हाॅल टिकट जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि बिना प्रवेश पत्र के उन्हें एग्जाम हाॅल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, अभिभावक का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा डेट और रिपोर्टिंग का समय आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी होगी.
GATE 2025 Admit Card How to download: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
- गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए गेट 2025 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
GATE 2025: कितनी पालियों में होगी परीक्षा?
गेट 2025 परीक्षा में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. अभ्यर्थी एक या दो टेस्ट पेपर की परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आईआईटी रुड़की की ओर से किया जाएगा. एग्जाम दो पालियों में होगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. हाॅल टिकट के साथ अभ्यर्थियों को एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईकार्ड भी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.
ये भी पढ़े – नीट यूजी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मोड और दो फेज में, जानें पूरी डिटेल