गौ सेवा धाम द्वारा भव्य गौ भंडारा का आयोजन — भारत संपर्क

0
गौ सेवा धाम द्वारा भव्य गौ भंडारा का आयोजन — भारत संपर्क

बिलासपुर – शहर में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गौवंश को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा भव्य गौ भंडारा का आयोजन किया गया। यह आयोजन विशेष रूप से सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश के लिए किया गया, जिसमें हरी सब्जियाँ, फल और पौष्टिक आहार वितरित किया गया।

इस भंडारे में पत्ता गोभी, फूल गोभी, ककड़ी, खीरा, टमाटर, लौकी, भिंडी, कुम्हड़ा, गाजर, आलू, चोकर, केला सहित कई पोषक तत्वों से भरपूर भोजन गौमाताओं को अर्पित किया गया।

गौ माता के लिए भंडारे की जरूरत

गौ सेवा धाम के सदस्यों ने बताया कि आजकल विभिन्न धार्मिक अवसरों पर मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन बचा हुआ भोजन गौमाता के हिस्से में आता है, जो कई बार उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, संगठन ने विशेष रूप से गौवंश के लिए भंडारा आयोजित करने की पहल की।

भविष्य में भी होगा आयोजन

गौ सेवा धाम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि, त्योहारों एवं अन्य शुभ अवसरों पर गौ माता के लिए विशेष भंडारे का आयोजन करें। इसके अलावा, हर घर में एक गौ माता पालने का संकल्प लेने की भी अपील की गई।

इन क्षेत्रों में हुआ आयोजन

यह आयोजन सदर बाजार, गोंडपारा, जुनी लाइन, मसान गंज, तेलीपारा और मोपका रेलवे क्षेत्र में किया गया, जहाँ कई गौवंशों को पौष्टिक भोजन प्राप्त हुआ।

इन गौ सेवकों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इस अवसर पर विपुल शर्मा, गोपाल कृष्ण रामानुज दास, शत्रुघ्न कृष्ण, शुभम् शुक्ला, आशीष यादव, बाबा शर्मा, मनजीत सिंह, विकास यादव, शुभम साहू, शिवांश पांडेय, आशीष त्रिपाठी, रवि, विशु साहू, रेखा शर्मा, गौरव शर्मा, प्रमोद वस्त्रकार, राहुल राय, जितेंद्र लकड़ा सहित कई गौ सेवक उपस्थित रहे और उन्होंने नंदी बाबा व गौ माता को भंडारा अर्पित किया।

समाज में जागरूकता लाने की अपील

गौ सेवा धाम ने समाज में गौ सेवा और गौ रक्षा को बढ़ावा देने के लिए जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया है। संगठन का मानना है कि यदि हर घर में एक गौ माता का पालन किया जाए, तो गौवंश की दुर्दशा को रोका जा सकता है और समाज में धार्मिक एवं नैतिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी।


Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री आवास योजना ने रत्नी अगरिया को दिया नया आशियाना – भारत संपर्क न्यूज़ …| एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कॅरियर की अपार संभावनाएं, लाखों में मिलेगी सैलरी| 14 साल की शादी को नहीं मानते असफल- बरखा बिष्ट से तलाक पर इंद्रनील सेनगुप्ता का… – भारत संपर्क| विराट कोहली की उंगली दबाई, फिर मांग ली घड़ियां, 20 साल के खिलाड़ी ने सबके स… – भारत संपर्क| मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क