गौतम अडानी ने ढूंढा ‘आपदा में अवसर’, गाजा से युद्ध के बीच…- भारत संपर्क

0
गौतम अडानी ने ढूंढा ‘आपदा में अवसर’, गाजा से युद्ध के बीच…- भारत संपर्क
गौतम अडानी ने ढूंढा 'आपदा में अवसर', गाजा से युद्ध के बीच इजराइल को एक्सपोर्ट कर रहे ड्रोन

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ गौतम अडानी (फाइल फोटो)

कोविड काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आपदा में अवसर’ का मंत्र दिया था और अब उद्योगपति गौतम अडानी ने इसे असलियत में अपना लिया है. इजराइल और हमास के बीच चल रहे गाजा युद्ध के दौरान वह ड्रोन्स का कारोबार कर रहे हैं. वह भारत से बड़ी मात्रा में इजराइल को ड्रोन्स का एक्सपोर्ट कर रहे हैं.

दरअसल हैदराबाद की एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी अडानी-एलबिट एडवांस्ड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड ने इजराइल की सेना के लिए 20 ड्रोन भेजे हैं. इस कंपनी पर अडानी ग्रुप का ही मालिकाना हक है और इसमें इजराइल की एलबिट सिस्टम्स की हिस्सेदारी है. अडानी ग्रुप रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम करता है और इसकी अपनी एक अलग इकाई अडानी डिफेंस भी है.

इजराइल भेजे गए हर्मस 900 ड्रोन

इजराइल-गाजा युद्ध के बीच अडानी ग्रुप की कंपनी ने हर्मिस 900 ड्रोन्स इजराइल को एक्सपोर्ट किए हैं. इन ड्रोन्स को ‘दृष्टि 10’ नाम से भी जाना जाता है. इन ड्रोन्स का इस्तेमाल सर्विलांस के साथ-साथ हवाई हमलों के लिए भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

कुछ दिन पहले ‘एचटी’ ने खबर दी थी कि अडानी ग्रुप ने गाजा में तैनाती के लिए इजराइल को ड्रोन्स का एक्सपोर्ट किया है. वहीं फरवरी में ‘द वायर’ ने रिपोर्ट दी थी कि अडानी एडवांस्ड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड हर्मिस ड्रोन के जैसे ही ड्रोन बना रही है. इनका इस्तेमाल इजराइल की सेना कर रही हैं.

इजराइल में है अडानी ग्रुप का बड़ा निवेश

अडानी ग्रुप और एलबिट के जॉइंट वेंचर के अलावा भी गौतम अडानी का इजराइल में बड़ा निवेश है. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड इजराइल में हाइफा पोर्ट को डेवलप कर रही है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में ही इस डील पर साइन हुए थे.

हाइफा पोर्ट, एशिया और यूरोप के बीच व्यापार का बड़ा केंद्र है. वहीं ये जी20 में प्रस्ताव ‘भारत-पश्चिमी एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे’ का अभिन्न हिस्सा है. इसी पोर्ट के माध्यम से भारत से जाने वाला माल यूरोपीय देशों में पहुंचेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क