गौतम अडानी बैंकों से लेने जा रहे हैं 5000 करोड़ का लोन, ये…- भारत संपर्क

0
गौतम अडानी बैंकों से लेने जा रहे हैं 5000 करोड़ का लोन, ये…- भारत संपर्क
गौतम अडानी बैंकों से लेने जा रहे हैं 5000 करोड़ का लोन, ये है कारण

गौतम अडानीImage Credit source: PTI

देश के दिग्गज कारोबारियों में शुमार अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी बैंकों से करीब 5000 करोड़ का लोन लेने की योजना बना रहे हैं. फोर्ब्स के अनुसार, गौतम अडानी अभी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. दरअसल अरबपति गौतम अडानी का समूह अपने मौजूदा लोन को रिफाइनेंस करने के लिए लगभग 600 मिलियन डॉलर ( करीब 5000 करोड़ ) का विदेशी कर्ज जुटाने की योजना बना रही है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह कर्ज अडानी टोटल प्राइवेट लिमिटेड, धामरा एलएनजी टर्मिनल प्राइवेट की ओर से उठाया जा सकता है. कर्ज की अवधि तीन से पांच साल तक हो सकती है, जिसकी कीमत सेक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग दर से जुड़ी हो सकती है. अडानी टोटल, अडानी और टोटलएनर्जीज का एक बराबर हिस्सेदारी वाला जॉइंट वेंचर है.

दो महीने का समय

ये भी पढ़ें

अडानी के पास कुल संपत्ति 670785 करोड़ रुपये की है. पोर्ट-टू-पावर समूह क्रेडिट एग्रीकोल, डीबीएस बैंक लिमिटेड, बीएनपी परिबास, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप इंक और मिजुहो बैंक लिमिटेड सहित कर्जदाताओं के साथ लेनदेन की योजनाबनारहेहैं. अदानी द्वारा अगले दो महीनों में कर्ज पूरी करने की संभावना है. हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद से यह समूह निवेशकों का भरोसा दोबारा हासिल कर रहा है.

पहले भी जुटाई है रकम

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. हालांकि इसे अडानी ग्रुप दोबारा निवेशकों का भरोसा जीतने में कामयाब रही. कंपनी के शेयरों ने दोबारा रफ्तार पकड़ी. ऐसा पहली बार नहीं है जब अडानी ग्रुप ने बैकों से लोन लिया हो. इससे पहले भी गुजरात के मुंद्रा में एक पीवीसी प्लांट बनाने के लिए सरकारी बैंक एसबीआई से 14,000 करोड़ रुपये के लोन की मांग की थी. अडानी एंटरप्राइजेज की कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने भी बैंकों से 12,770 करोड़ रुपये और ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए 6,071 करोड़ रुपये जुटाए थे. केंद्र सरकार नेचुलर गैस की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है. ऐसे में LNG आयात करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. यह कदम कोयले और तेल पर निर्भरता को कम करने में मदद करगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…