गौतम अडानी कर रहे Tata से टकराने की तैयारी, शुरू कर सकते हैं…- भारत संपर्क

0
गौतम अडानी कर रहे Tata से टकराने की तैयारी, शुरू कर सकते हैं…- भारत संपर्क
गौतम अडानी कर रहे Tata से टकराने की तैयारी, शुरू कर सकते हैं सेमीकंडक्टर कंपनी!

उद्योगपति गौतम अडानी (फाइल फोटो : पीटीआई)

उद्योगपति गौतम अडानी जल्द ही टाटा ग्रुप को टक्कर दे सकते हैं और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में दस्तक दे सकते हैं. ये बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि हाल ही में चिप बनाने वाली कंपनी क्वॉलकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर. एमोन से उन्होंने मुलाकात की है. दोनों के बीच हुई लंबी चर्चा के दौरान सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारत की क्षमता और एआई में उसकी भूमिका को लेकर बातचीत हुई है.

हाल में भारत सरकार ने 3 कंपनियों की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है. इसमें टाटा ग्रुप की दो परियोजनाएं शामिल हैं, जो गुजरात और असम में स्थापित होनी हैं. ऐसे में अडानी ग्रुप की ओर से सेमीकंडक्टर सेक्टर में उतरने के संकेत मिलना एक बड़ी घटना है.

मुलाकात में हुई खूब चर्चा

गौतम अडानी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आर. एमोन के साथ सेमीकंडक्टर, एआई और परिवहन क्षेत्रों में भारत की क्षमता को लेकर बातचीत हुई. मुंबई में हुई मुलाकात के दौरान दोनों ने खूब चर्चा की.”

ये भी पढ़ें

क्वालकॉम दुनिया की उन टॉप कंपनियों में शामिल है जो मोबाइल फोन के लिए चिप डिजाइन और मेकिंग करती है. इसके अलावा कंपनी वायरलेस टेलीकॉम प्रोडक्ट्स के डिजाइन और मैन्यूफैक्चरिंग में भी आगे है. जबकि अडानी ग्रुप ने 2022 में बंदरगाहों, लॉजिस्टिक और बिजली उत्पादन में निजी उपयोग वाले नेटवर्क के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की एक छोटी मात्रा खरीदी थी. अडानी समूह कई स्थानों पर डेटा सेंटर भी बना रहा है.

गौतम अडानी हुए प्रभावित

गौतम अडानी ने कहा कि क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो एमोन और उनकी साथियों के साथ मुलाकात शानदार रही. सेमीकंडक्टर, एआई, परिवहन, ‘एज अप्लायंसेज’ और विभिन्न बाजारों में अन्य चीजों पर उनके पॉइंट ऑफ व्यू को सुनना प्रेरणादायक है. भारत की क्षमता के प्रति उनकी योजनाओं और प्रतिबद्धता के बारे में सुनना रोमांचक है. एज अप्लायंस, गूगल क्लाउड से मैनेज होने वाले उपकरण हैं.

एमोन 14 मार्च को चेन्नई के रामानुजन आईटी सिटी में 177.3 करोड़ रुपए के नए डिजाइन सेंटर का उद्घाटन करने वाले हैं. इससे करीब 1,600 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. अडानी डेटा नेटवर्क्स 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी नेटवर्क सॉल्युशंस बनाने पर विचार कर रहा है. हालांकि इस सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों के बीच किसी तरह की पार्टनरशिप की बात नहीं की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …